शिवपुरी।कूनो नेशनल पार्क से भागे नामीबियाई चीते ओबान को अब माधव नेशनल पार्क रास आ रहा है. यहां भोजन की आसानी से उपलब्धता और इस नेशनल पार्क का प्राकृतिक वातावरण चीते को अपने अनुकूल लग रहा है. यही कारण है कि ओबान पिछले 3 दिनों से न केवल इस नेशनल पार्क के जंगल में मनमौजी की तरह विचरण कर रहा है बल्कि इस दौरान उसने 2 हिरणों को भी आसानी से अपना शिकार बना लिया. गुरुवार की सुबह नामीबियाई चीते ओबान की लोकेशन माधव नेशनल पार्क के बलारपुर कंपाउंड के पास पाई गई. इससे पहले बुधवार को ओबान ने पूरा दिन डोंगर गांव में एक फार्म हाउस के अंदर टमाटर के खेत में आराम करते हुए बिताया था.
ओबान का शिवपुरी में आज 5वां दिन:15 अप्रैल शनिवार की रात कूनो नेशनल पार्क से भागे नामीबियाई चीते ओबान का आज शिवपुरी में 5वां दिन है. सबसे पहले चीता कूनो नेशनल पार्क की सीमा से सटे बैराड़ तहसील क्षेत्र के जंगल में पहुंचा था. यहां 2 दिन तक जौराई कैमई, मारौरा-झलवासा गांवों से होता हुआ चीता 3 दिन पहले माधव नेशनल पार्क की उत्तरी सीमा में प्रवेश कर गया. पार्क की चिटौरा चिटोरी बिनेगा और टुंडा भरका वाटरफॉल से रात में फोरलेन क्रास कर ओबान बर्दखेड़ी गांव के नजदीक पहुंच गया, जहां शोर मचाने पर चीता खेतों की ओर भाग गया. बुधवार को डोंगर गांव के एक फार्म हाउस में आराम करने के बाद चीता रात में वहां से निकल गया. फिलहाल नामीबियाई चीते ओबान की लोकेशन माधव नेशनल पार्क के परासरी में बताई गई है.