शिवपुरी। महिला बाल विकास विभाग बैराड़ द्वारा सेक्टर की बैराड़ आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान पोषण आहार व तिरंगा थाली की प्रदर्शनी लगाई गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा रावत और सहायिका अंजली परिहार ने गर्भवती और अन्य महिलाओं को संपूरक आहार व तिरंगा थाली के महत्व के बारे में बताया.
महिलाओं को बताया कि हमें प्रोटीन, विटामिन, आयरन के लिए काजू बादाम खाने की जरूरत नहीं है, उसकी जगह हमारे घर में जो उपलब्ध है, जैसे मूंगफली, गुड़, चना, लौकी, टमाटर, सेजने की फली, नींबू कैरी, दालें, हरी सब्जियां, मौसमी फल आदि खा सकते हैं.