मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी हो गया 'पोपट' का दलिया, 3 गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला - mp me dalia ki chori

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तो फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दलिया समेत पोषण पर ही हाथ साफ कर दिया. इस मामले मे तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोषण आहार बनाने वाली फैक्ट्री के सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन सहित एक गार्ड को पोषण आहार चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही पोषण आहार से भरी हुई बोरियां भी बरामद की गई हैं.

Nutrition food including porridge stolen from factory in Shivpuri
शिवपुरी में फैक्ट्री से दलिया समेत पोषण आहार चोरी

By

Published : Dec 20, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 10:57 PM IST

शिवपुरी।चोरी की बात सामने आते ही, नगदी और जेवरात की बात जहन में आती है, मगर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तो फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दलिया समेत पोषण पर ही हाथ साफ कर दिया. इस मामले मे तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. जिस दलिया की चोरी की है वो पोपट ब्रांड का है जिसे आंगनबाड़ियों में सप्लाई किया जाता था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोषण आहार बनाने वाली फैक्ट्री के सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन सहित एक गार्ड को पोषण आहार चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही पोषण आहार से भरी हुई बोरियां भी बरामद की गई हैं.

थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया है कि शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेडियम के पास स्थित पोषण आहार फैक्ट्री पर तीनों आरोपी सुपरवाइजर, गार्ड और इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करते थे और रात में जब फैक्ट्री पर कोई नहीं होता था, तो दलिया और अन्य पोषण आहार के बोरे चुराकर बाजारों में बेचने का काम करते थे. खाद्यान्न की कई बोरियां चाहर दीवारी के बाहर भी मिली हैं.

दलिया फैक्ट्री के स्टोर कीपर की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.

इनपुट - आईएएनएस

Last Updated : Dec 20, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details