शिवपुरी। कोविड-19 महामारी से पूरा देश लॉक डाउन के चौथे चरण में प्रवेश करने वाला है. इस महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है. इसे देखते हुए हमने शहर के बैंकों के अंदर मौजूद एटीएम और बैंक से अलग एटीएम पर जाकर पड़ताल की. यहां एटीएम प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बैंक की ओर से सेनेटाइजर की क्या व्यवस्था की गई है इसकी जांच की. लेकिन पड़ताल में हमें कहीं पर भी सेनेटाइजर नहीं मिला. जिससे एटीएम से रुपये निकालते समय लोगों को संक्रमण का खतरा सता रहा है.
सेनेटाइजर की नहीं है कोई व्यवस्था
सरकार के निर्देश के बाद भी शहर के अधिकांश एटीएम पर सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकता है. गौरतलब है कि शहर में 12 से ज्यादा एटीएम हैं. बैंक प्रबंधकों ने एटीएम और शाखाओं में सेनेटाइजर की व्यवस्था के लिए फंड जारी किया गया है. लेकिन अधिकांश एटीएम पर सेनेटाइज कराने वाला कोई नहीं है.
8 से ज्यादा एटीएम पर जाकर हमने चेक किया लेकिन हमें कहीं भी सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं दिखी. ये लापरवाही पैसा निकालने वालों के लिए भारी पड़ सकती है. डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना वायरस प्लास्टिक पर 72 घंटे और स्टील पर 48 घंटे जिंदा रहता है. ऐसे में एटीएम के गेट हैंडल को कस्टमर पहले छूते हैं. उसके बाद फिर पैसे निकलवाने के लिए स्टील और प्लास्टिक के बटनों को टच करते है. पैसे निकालने से पहले और बाद में हाथों को सेनिटाइज करना बेहद जरूरी है. लेकिन बैंक इस ओर लापरवाह बना हुआ है.