शिवपुरी। नोडल चाइल्ड लाइन ने जिले में रोको-टोको अभियान का शुभारंभ किया है. कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के लिए नोडल चाइल्ड लाइन रचना संस्था, पुलिस विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना और संकल्प समाजसेवी संस्था इस आयोजन की शुरुआत संयुक्त रूप से कर रही है. जिले में पुलिस प्रशासन की सहायता से सभी लोगों को जागरूक करने के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है. जिसमें सभी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करने का संदेश दिया गया है. इसमें पुलिस प्रशासन की भी अहम भूमिका रही.
कोरोना एक वैश्विक महामारी के रूप में हम सभी के सामने है. देश व प्रदेश भी इस महामारी की चपेट में है. जिले में भी कमोवेश कोरोना संकमण के प्रसार की स्थिति चिंतनीय होती जा रही है. जुलाई माह के मध्य में आते आते करोना प्रभावित केसों की संख्या में वृद्धि देखने में आ रही है. आंकड़े बताते है कि काफी प्रचार-प्रसार के उपरांत भी दिनों दिन संकमण बढ़ता जा रहा है और आमजन कोरोना से बचाव को लेकर उतना सचेत नहीं है, जितना सचेत होना चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिवपुरी जिलें में रोको-टोको अभियान की शुरूआत की गई है. इस अभियान में सहयोगी के रूप में पुलिस विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ शिवपुरी, संकल्प समाजसेवी संस्था, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना की टीम का विशेष सहयोग रहा.
नोडल चाइल्ड लाइन ने की 'रोको टोको' अभियान की शुरुआत
शिवपुरी में नोडल चाइल्ड लाइन ने 'रोको टोको' अभियान की शुरूआत की है. इसमें लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
नोडल चाइल्ड लाइन ने को रोको टोको अभियान की शुरुआत
अभियान का शुभारंभ शहर में जागरूकता मार्च के साथ किया गया. शिवपुरी एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, जिला विधिक अधिकारी शिखा शर्मा, जिला संगठक डॉक्टर एसएस खण्डेलवाल और नोडल चाइल्ड लाइन सिटी समन्वयक शालिनी दिवाकर ने हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुरूआत की. शहर जागरूकता मार्च एसपी ऑफिस से शुरू होकर, शिवपुरी शहर के मुख्य मार्गों कोर्ट रोड, माधव चौक, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड और क्लेक्ट्रेट से होते हुए एसपी ऑफिस पर समाप्त हुआ.