शिवपुरी।बदरवास थाना क्षेत्र की युवती व अमरोद अशोकनगर निवासी युवक कृपाल परिहार एक दूसरे को पिछले नौ साल से जानते थे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली तो दो माह पहले दोनों ने घर से भाग कर गाजियाबाद में शादी रचा ली. दोनों दो माह तक पति-पत्नी के रूप में रहते रहे. इसी बीच सप्ताह भर पहले लड़की के परिवार वाले पुलिस के साथ गाजियाबाद पहुंचे और वहां से दोनों को बरामद कर लिया. पुलिस ने लड़के को दो दिन तक थाने में रख कर छोड़ दिया, लड़की ने भी लड़के के साथ खुद की मर्जी से जाना बताया. इस बीच लड़के ने बीते रोज एसपी राजेश सिंह चंदेल से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी दिलाओ. वहीं लड़की ने भी आज एक वीडियो के माध्यम से लड़के पर तमाम आरोप लगाते हुए गुहार लगाई है कि मुझे लड़के से बचाओ.
लड़की ने वीडियो जारी कर लगाई गंभीर आरोप
कृपाल सिंह परिहार ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देकर जब यह गुहार लगाई कि लड़की के परिजनों ने उसे जबरन अपने पास बंधक बनाकर रखा हुआ है. वह उसके साथ किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में अब आज लड़की का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लड़की ने लड़के पर दैहिक शोषण के आरोप लगाते हुए खुद का अश्लील वीडियो बनाने की बात कही है. वीडियो में लड़की का कहना है कि उसे डरा धमकाकर उससे जबरन शादी की गई है. यहां तक कि लड़के ने मुझसे दो लाख रुपए और जेवर भी ले लिए हैं.