मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में कोरोना की वापसी, मिले 6 नए पॉजिटिव मरीज

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में (corona cases in shivpuri ) कोरोना की वापसी हो गई है. लगातार तीसरे दिन 6 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 तक पहुंच गई है.

Shivpuri Corona Update
शिवपुरी कोरोना अपडेट

By

Published : Jan 4, 2022, 1:43 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कोरोना का (corona cases in shivpuri) कहर जारी है. आए दिन नए नए मरीज सामने आ रहे हैं. भोपाल इंदौर के साथ अब शिवपुरी में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोजाना दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज 1 जनवरी को सामने आया था. दूसरे ही दिन यानि 2 जनवरी को पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 3 और 3 जनवरी को संख्या बढ़ कर 6 हो गई है. जो नए मरीज कोरोना पॉजिटिव आये हैं वे शंकर कॉलोनी, कमलागंज, विवेकानंद कॉलोनी, ठंडी सड़क और हनुमान गली के रहने वाले हैं. सभी लोग कहीं न कहीं यात्रा करके आए हुए हैं.

Shahdol Corona Update: शहडोल जिले में 12 लोग कोरोना संक्रमित

वहीं एक पॉजिटिव मरीज कोलारस का रहने वाला है. जबकि मरीजों में एक व्यक्ति उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है. उसकी बदरवास में तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उसने अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वक्त वह मुंबई में है. इसी के साथ जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details