शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, खरगोन, धार, के बाद कई जिलों से रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. शिवपुरी में भी कोरोना दस्तक दे चुका है. सोमवार को एक नया मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या अब 8 हो गई है. नया मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकीलना शुरू कर दिया है.
शिवपुरी में मिला एक और कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 8 - New corona patient
शिवपुरी में कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. आज एक और कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
बताया जा रहा है की कोरोना पॉजिटव युवक जिले की बैंक कॉलोनी में रहता है, जो भोपाल का निवासी है. सूत्रों के अनुसार युवक इलेक्ट्रीशियन का काम करता है और बैंक कॉलोनी में किराए से रहता है. 22 मई को इस युवक का सैंपल लिया गया था. जिसके बाद आज उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर के पॉश इलाके में कोरोना पोजीटिव मरीज के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, प्रदेश में बीते दिन 294 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6665 हो गई है और 290 लोगों की मौत हो चुकी है.