शिवपुरी।मध्यप्रदेश में कोरोना का (corona cases in mp) कहर जारी है. आए दिन नए नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं शिवपुरी में रविवार को एक बार फिर लगातार दूसरे दिन तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें करैरा ITBP में पदस्थ दो जवान शामिल हैं. ये जवान अपने घर से वापस लौटे थे और इनका कोविड टेस्ट कराया था. वहीं तीसरी मरीज हाजी सन्नू मार्केट निवासी 26 वर्षीय युवती है. जो 15 दिन पूर्व USA से शिवपुरी आई थी, उस समय उसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी. 29 दिसंबर को जब वो वापस USA जाने के लिए दिल्ली पहुंची तो एयरपोर्ट पर टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद युवती शिवपुरी लौटी और कंफरमेशन के लिए री-टेस्ट कराया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब शिवपुरी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. वहीं इंदौर भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं.
शिवपुरी में कोरोना के तीन नए मरीज, यूएसए जा रही युवती दिल्ली एयरपोर्ट पर निकली पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. (new corona positive in shivpuri) शिवपुरी में ही तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें दो जवान और एक युवती शामिल है. युवती शिवपुरी से यूएसए जाने वाली थी.
तीसरी लहर की जद में एमपी! इंदौर में 24 घंटे में 111 संक्रमित, भोपाल में एक ही परिवार में 11 पॉजिटिव
राजधानी भोपाल में रविवार को 54 नए कोरोना संक्रमित मिले. पुराने शहर में एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Madhya Pradesh Corona Updates) आई है. इनमें 4 माह का बच्चा भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है. इसके अलावा ग्वालियर में दूसरे दिन मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई. जहां 9 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा सागर और जबलपुर में 4-4 नए मरीज मिले हैं.