शिवपुरी। कोलारस विधानसभा की ग्राम पंचायत डगपिपरी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सड़कों की हालत खस्ता है. अरसे से ग्रामीण खस्ताहाल कच्चे मार्ग की मरम्मत, सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जानकारी के अनुसार पंचायत डगपिपरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेगमा में सरपंच के द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
नेगमा गांव में सरपंच पर रिश्वत मांगने का आरोप, एक इंच नहीं बनी सड़क - कोलारस विधानसभा की ग्राम पंचायत डगपिपरी
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में ग्राम पंचायत डगपिपरी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सड़कों की हालत खस्ता है, अरसे से ग्रामीण खस्ताहाल कच्चे मार्ग की मरम्मत, सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधा जैसे कि कुटीर, वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए सरपंच और सचिव रिश्वत की मांग करते हैं. विकास से वंचित ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे गांव में सरपंच के पांच साल के कार्यकाल में 1 इंच भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है और ना ही किसी जन सुविधा का लाभ उन्हें मिला है.
कई बार ब्लॉक अधिकारियों और अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बावजूद भी उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया है. अब ग्रामीणों की प्रशासन से गुहार है कि ग्राम पंचायत के इस कार्यकाल की उचित जांच कराई जाए जिससे उन्हें शासन द्वारा दी जा रही विकास की धनराशि की जानकारी मिल सके.