मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी लापरवाही : खुले तारों से झुलसे 2 भाई, बाल-बाल बची जान

शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलेत 2 भाई बिजली के खुले पड़े तारों में झुलस गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच बच गई. राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवकों का हाल जाना.

Negligence of electricity department, 2 brothers swinging in current
बिजली विभाग की लापरवाही, करंट से झुलसे 2 भाई

By

Published : Jun 4, 2021, 2:24 PM IST

शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में गुरुवार देर रात करंट की चपेट में आने से 2 सगे भाई झुलस गए, वहीं परिजनों दोनों भाइयों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां समय पर इलाज मिलने से दोनों भाइयों की जान बच गई. शुक्रवार की सुबह जब इस हादसे की जानकारी स्थानीय विधायक और PWD राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा को मिली तो उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों भाइयों का हालचाल जाना. राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने जिला अस्पताल में मौजूद स्टॉफ और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.

ट्रांसफार्मर से बिजली का तार जोड़ने के दौरान लगा करंट

ग्राम पंचायत झिरी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गांव में लगे बिजली ट्रांसफार्मर पर लाइट के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने खुले तार डाल रखे .हैं ट्रांसफार्मर पर डाले खुले तारों से हमेशा हादसे का डर लगा रहता था जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से की गई.

बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से किसान के बेटे की मौत

लेकिन इस ओर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया, गुरूवार की रात झिरी निवासी रवि ओझा और उसका छोटा भाई अरविंद ओझा बिजली ट्रांसफार्मर से अपने घर की लाइट के तार जोड़ने पहुंचे और बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए, वह तो गनीमत रही कि परिजन दोनों भाइयों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए और समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details