शिवपुरी।प्रदेश में लोकायुक्त की धड़ाधड़ कार्रवाई के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. शिवपुरी जिले के बरसोला ग्राम पंचायत में उमाशंकर लोधी सरपंच पद पर विजयी हुए. जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए उमाशंकर से नायब तहसीलदार ने डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की. उमाशंकर लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ग्वालियर लोकायु्क्त में की शिकायत :शिवपुरी जिले की तहसील खनियाधाना स्थित ग्राम बरसोला में उमाशंकर लोधी ने सरपंच पद पर जीत हासिल की. इसका प्रमाण पत्र देने के लिए नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की. उमाशंकर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर से की. इसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत का परीक्षण किया. शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने नवनिर्वाचित सरपंच के साथ रणनीति बनाई.