मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lokayukt Raid Shivpuri MP : जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए नायब तहसीलदार ने मांगे डेढ़ लाख, लोकायुक्त ने एक लाख रिश्वत लेते दबोचा - लोकायुक्त ने एक लाख रिश्वत लेते दबोचा

नायब तहसीलदार ने एक व्यक्ति से सरपंच के जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए रिश्वत के रूप में डेढ़ लाख रुपए की मांग रखी. लोकायुक्त ने नायब तहसीलदार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामला शिवपुरी जिले के ग्राम बरसोला का है. (Naib Tehsildar demand bribe) (One and half lakh for victory certificate) (Lokayukta caught taking one lakh bribe)

Naib Tehsildar demand bribe
शिवपुरी में नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Jul 12, 2022, 1:04 PM IST

शिवपुरी।प्रदेश में लोकायुक्त की धड़ाधड़ कार्रवाई के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. शिवपुरी जिले के बरसोला ग्राम पंचायत में उमाशंकर लोधी सरपंच पद पर विजयी हुए. जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए उमाशंकर से नायब तहसीलदार ने डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की. उमाशंकर लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

शिवपुरी में नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा

ग्वालियर लोकायु्क्त में की शिकायत :शिवपुरी जिले की तहसील खनियाधाना स्थित ग्राम बरसोला में उमाशंकर लोधी ने सरपंच पद पर जीत हासिल की. इसका प्रमाण पत्र देने के लिए नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की. उमाशंकर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर से की. इसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत का परीक्षण किया. शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने नवनिर्वाचित सरपंच के साथ रणनीति बनाई.

Lokayukt Raid In Bhopal: लोकायुक्त ने पांचवे प्रयास में पीडब्लूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत के 40 हजार रुपए लेते दबोचा

लोकायुक्त टीम ने मारा छापा :लोकायुक्त की प्लानिंग के अनुसार सरपंच उमाशंकर लोधी एक लाख रुपए लेकर नायब तसीलदार के शासकीय आवास पर पहुंचा. जैसे ही नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने रुपए लिए तो लोकायुक्त ने छापा मारकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. (Naib Tehsildar demand bribe) (One and half lakh for victory certificate) (Lokayukta caught taking one lakh bribe)

ABOUT THE AUTHOR

...view details