शिवपुरी।जिले में पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा पॉवर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन रखा गया. जिसमें मुस्कान खान ने 180 किलोग्राम हाई वेट उठाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया.
मुस्कान ने 180 किलोग्राम वजन उठाकर हासिल किया पहला स्थान - मुस्कान विजेता
पॉवर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में शिवपुरी की मुस्कान ने पहला स्थान हासिल किया है. मुस्कान ने 180 किलो हाई वेट उठाकर प्रदेश का नाम रोशन किया.
![मुस्कान ने 180 किलोग्राम वजन उठाकर हासिल किया पहला स्थान muskan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10035118-thumbnail-3x2-shiv.jpg)
मुस्कान
मुस्कान खान
शिवपुरी में आयोजित कॉम्पिटिशन में जूनियर और सीनियर के दो वर्ग रखे गए थे. इसमें सब जूनियर कॉम्पिटिशन में मुस्कान खान ने 51 किलो केटेगरी में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में मुस्कान ने 55 किलो बेंच प्रेस, 40 किलो डेड लेफ्ट और 85 किलो इस तरह टोटल 180 वजन उठाकर मुस्कान ने पहला स्थान प्राप्त किया है. मुस्कान की सफलता पर सभी ने बधाई दी.