शिवपुरी।मुलायम सिंह यादव के निधन (Mulayam Singh Yadav Death) के बाद उनके खिलाफ की सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी के बाद जिले के यादव समाज के लोगों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है. यहां के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा फेसबुक पर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में यादव समाज के लोग खनियाधाना पुलिस स्टेशन पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. (Shivpuri municipality president Indecent remarks against Mulayam Singh Yadav) (Mulayam Singh Yadav Death) (Shivpuri yadav society submitted memorandum) (Shivpuri Yadav society Angery)
मामले ने पकड़ा तूल: मध्यप्रदेश के खनियाधाना के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश साहू द्वारा एक श्रद्धांजलि पोस्ट पर मुलायम सिंह यादव के विषय में की गई अभद्र टिप्पणी के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. इस मामले ने अब देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और मामला थाने तक जा पहुंचा. यहां यादव समाज के सैकड़ों युवाओं द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जा रही है.