मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल, कीचड़ फैलने से आवाम परेशान

शिवपुरी के विजयपुरम इलाके की सड़क की हालत खस्ताहाल है. पूरी सड़क कीचड़ से भरी पड़ी है. जिसके चलते आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क की हालत खस्ताहाल

By

Published : Aug 15, 2019, 9:53 PM IST

शिवपुरी। विजयपुरम इलाके की सड़क की हालत खस्ताहाल है. पूरी सड़क कीचड़ से भरी पड़ी है. जिसके चलते आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई बार तो दो पहिया वाहनों के स्लिप होने का खतरा बना रहता है. ये इलाका शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 11 में आता है.


स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की अनदेखी के चलते ऐसे हालात बने हैं. बारिश में जलभराव के चलते बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. सड़क पर इतना कीचड़ है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. आलम ये है कि स्कूल बसें भी इलाके में दाखिल नहीं हो पा रही हैं.


माता-पिता को सड़क पर बच्चों को स्कूल बस के लिए छोड़ने जाना भी मुश्किल हो रहा है. वार्ड में आमजनों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था, जिसके लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन दोबारा सड़क को भरा नहीं गया. न ही अभी तक जल आवर्धन योजना के अनुरूप लोगों को पानी मुहैया कराया जा सका है.

सड़क की हालत खस्ताहाल


इस मामलें में स्थानीय पार्षद नीलम बघेल ने नगर पालिका अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि नपा में उनकी भी सुनवाई नहीं होती है. वे कई बार नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुकी हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details