शिवपुरी।गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव (Guna-Shivpuri MP Dr. KP Yadav) केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change Bhupendra Yadav) से मिले. सांसद यादव ने केंद्रीय मंत्री के सामने वन्यजीवों और दुर्लभ वन्य संपदा के संरक्षण के के लिए माधव राष्ट्रीय उद्यान (Madhav National Park) को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. दरअसल क्षेत्रवासियों ने सांसद के सामने मांग रखी थी कि माधव राष्ट्रीय उद्यान में विलुप्त हो रहे वन्यजीव और वन्य संपदा को संरक्षित किया जाए.
माधव राष्ट्रीय उद्यान के लिए करेंगे काम
सांसद यादव ने कहा कि कभी राष्ट्रीय उद्यान में वन एवं वन्य प्राणियों का बाहुल्य था. कभी यहां सफेद बाघ भी पाए जाते थे, लेकिन देखरेख और उपयुक्त सुविधा न होने के कारण विभिन्न प्रजाति के वृक्ष व वन्यजीव विलुप्त हो रहे हैं. पर्यटकों की संख्या में भी कमी आ रही है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सांसद केपी यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा लोकसभा में उठाए गए माधव राष्ट्रीय उद्यान के मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.