शिवपुरी में कारों और खेत में जमी बर्फ शिवपुरी।कड़ाके के सर्दी का एक उदाहरण शिवपुरी के कोलारस नगर से सामने आया है. जहां बीती रात कोलारस कस्बे के जगतपुर क्षेत्र के रहने वाले नरेंद्र लखेरा के ड्राइवर के घर के बाहर खड़ी कार पर बर्फ की चादर बिछ गई. सुबह कार चालक नाजुक खान ने देखा तो कार पर बर्फ की चादर बिछी हुई थी. वहीं एक तस्वीर कोलारस के ग्राम बेहटा से सामने आई है, बेहटा गांव के रहने वाले सतेंद्र सिंह जाट के खेत में खड़ी सरसों और घास के ऊपर बर्फ जम गई.
शिवपुरी शहर में मंगलवार रात तापमान 5 डिग्री तक गिर गया, आज बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. बाजारों में सुबह से ही अलाव जलाने पढ़ रहे हैं, रात होते ही अंचल में कोहरा छाने लगता है जो सुबह सूरज निकलने के बाद ही छटता है. इसके चलते वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा. रात के अंधेरे और कोहरे के कारण अब तक करैरा में दो सड़क हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें अब तक चार लोगों की जान भी जा चुकी है. मौसम विभाग की माने तो अभी तीन से चार दिनों तक मौसम खराब ही रहने वाला है. जम्मू कश्मीर में भी लगातार बर्फबारी जारी है जिसका सर अंचल में देखा जा रहा है. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते खेत में खड़ी फसल पर तुसार का डर किसानों को सता रहा है. बता दें इस समय जिले में सबसे अधिक सरसों, मसूर और धनिया की फसल खेत में खड़ी है.
MP Weather Today: बारिश और बूंदाबांदी फिर बिगाड़ेंगे मौसम का मिजाज! जानिए कैसा रहेगा आज का वेदर
शहडोल में मौसम का बदला है मिज़ाज, फिर गिरा पारा: शहडोल में आज बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, सूर्य देव के साथ बादल आंख मिचौली करते रहे. घने बादल छाए रहने की वजह से कड़ाके की ठंड थी, लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए. अचानक जिस तरह से पारा गिरा है उससे लोगों का हाल बेहाल है क्योंकि अभी बीच में एक-दो दिन तापमान में वृद्धि देखने को मिली थी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी लेकिन फिर से मकर संक्रांति के बाद से अचानक मौसम में बदलाव आने के बाद कड़ाके की ठंड जिले में पड़ रही है.
शहडोल में मौसम का बदला मिज़ाज तापमान में गिरावट:शहडोल जिले में जिस तरह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, उसे इस तरह से समझा जा सकता है जिले में 14 जनवरी से पहले तक 28.2 अधिकतम तापमान था और न्यूनतम 9.2 तक आ चुका था, न्यूनतम तापमान में वृद्धि धीरे-धीरे हो रही थी जिससे लोगों को राहत थी लेकिन फिर अचानक उसके बाद 15 जनवरी को शहडोल जिले में तापमान में वृद्धि देखने को मिली, 23.4 अधिकतम रहा और न्यूनतम 6.4 रहा, 16 जनवरी को अधिकतम तापमान 23.7 और न्यूनतम 4.6 तक चला गया था, फिर 17 जनवरी को अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम तापमान 7.1 रहा. अब जिस तरह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है उसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि आगे पारा और कितना गिरता है.
अगले 5 दिन की मौसम रिपोर्ट:मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, भारत मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं उसमें शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25.3 से 29.3 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है, न्यूनतम तापमान 6.6 से 9.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.