मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri शिवपुरी-झांसी हाईवे पर गड्ढे में मिला युवक का शव, जंगली कुत्ते खा गए, हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

शिवपुरी-झांसी हाईवे पर मानवीयता को शर्मसार करने की तस्वीर सामने आई है. जिसने भी वो दृश्य देखा तो अंदर तक हिल गया. दरअसल, एक गड्ढे में युवक का शव पड़ा (Body found in Shivpuri Jhansi highway) हुआ था. शव को जंगली कुत्तों ने नोंच लिया. माना जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने मृतक के बारे में आसपास के गांवों में सूचना भेजी है.

body found in Shivpuri Jhansi highway
MP Shivpuri शिवपुरी झांसी हाईवे पर गड्ढे में मिला युवक का शव

By

Published : Jan 5, 2023, 5:27 PM IST

शिवपुरी।जिले में सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी-झांसी हाईवे पर एक गड्ढे में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने से आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई. खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुरवाया थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के थानों की पुलिस को इस मामले के बारे में सूचित किया है.

राहगीरों ने देखा तो होश उड़े :जानकारी अनुसार सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले फोरलेन हाइवे से नया बलारपुर की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर गुरुवार को राहगीरों को एक गड्डे में जंगली कुत्ते खून से लथपथ एक 35 वर्षीय युवक के शव को नोंचते दिखे. शव देखते ही आसपास के ग्रामीण जमा हो गए. मामले की सूचना तत्काल सुरवाया थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को देखा तो प्रथम द्रष्टया ही मामला हत्या का नजर आ रहा था. लाश पर पत्थरों के निशान थे. युवक की किसी ने पत्थरों से कुचलकर हत्या की है.

Shivpuri जिला अस्पताल के टॉयलेट में मिला 3 दिन से गायब मरीज का शव, परिजनों ने मचाया हंगामा

जंगली कुत्ते खा गए एक पैर :रातभर से जंगल में पड़े युवक के शव को जंगली कुत्तों ने नोंच डाला. जंगली कुत्ते मृतक युवक का एक पैर तक उखाड़कर खा गए. सुरवाया पुलिस थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवक की हत्या कर यहां फेंका गया है. युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है. वह काला लोअर, लाल लेदर की जैकेट, गले में काली सफ़ेद तौलिया पहने हुए है. वेशभूषा से वो शहरी नजर आ रहा है. अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. मर्ग कायम कर पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details