शिवपुरी।जनसुनवाई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवक अपने जल्द से जल्द शादी कराने को लेकर कलेक्टर के पास फरियाद लेकर जनसुनवाई में पहुंचा. कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एक 22 साल के युवक को शादी की इतनी जल्दबाजी है कि वह शादी से जुड़ी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंच गया. युवक ने अपने आवेदन में कलेक्टर को अपने पिता से भी बढ़कर बताया है. इसमें लिखा है कि कलेक्टर साहब आप मेरे लिए कलेक्टर नहीं बल्कि आप मेरे पिता समान हैं. अगर आप मुझे अपना बेटा समझते हो तो आपके पास आकर मैं बात करना चाहता हूं. मैं तुम्हारा पुत्र हूं. मुझे आपके पास आने की इजाजत दी जाए. आप ही मेरे माता-पिता हो और आप ही मेरे भगवान हो. मैं सातों जन्म तक आपको पिता से बढ़कर मानता रहूंगा. बस मेरी शादी करवा दो.
कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा युवक :दरसअल, शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी के लुधावली क्षेत्र के रहने वाला 22 वर्षीय युवक जीतू नागर जनसुनवाई में कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचा. जीतू ने बताया कि मेरे माता-पिता मेरी शादी करने में देरी कर रहे हैं. अगर कलेक्टर मेरे माता-पिता को बुलाकर मेरी जल्द से जल्द शादी करवाने को राजी कर लें तो मुझे कई प्रकार की परेशानियों से निजात मिल जाएगी. जीतू ने मीडिया को बताया कि वह अपने जीवन में तरक्की करना चाहता है और आगे बढ़ाना चाहता है. वह एक कबाड़े के गोदाम में काम करता है. ऐसे में अगर मेरी शादी जल्द हो जाएगी तो वह घर से अलग होकर जीवन में ओर तरक्की को हासिल कर लेगा.