मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri Crime News : महिला ने प्रेमी के साथ रची अपने पति की हत्या की साजिश, मर्डर के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश - Tries mislead police

शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पीछे पुराने सरकारी आवास में मजदूर की 30 सितंबर की रात गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने सारा राज खोल दिया है. हत्या उस वक्त की गई थी जब मृतक की पत्नी नवरात्रि की झांकी देखने के लिए गई थी. इस दौरान मृतक का बेटा भी मां के साथ था. पुलिस ने हत्या के इस मामले का शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि की युवक की गला रेत कर हत्या मृतक की पत्नी के प्रेमी ने की थी. (Woman conspires kill husband) (Murder of Husband) (Tries mislead police)

MP Shivpuri Crime News
महिला ने प्रेमी के साथ रची अपने पति की हत्या की साजिश

By

Published : Oct 7, 2022, 7:06 PM IST

शिवपुरी। पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय राकेश पुत्र धर्म जाटव भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव का रहने वाला था. जो काफी समय से मजदूरी करने के लिए मनियर क्षेत्र में अपनी पत्नी कमलेश व बेटे जितेंद्र के साथ रह रहा था. मृतक राकेश जाटव की पत्नी कमलेश जाटव 30 सितंबर की रात आठ बजे के लगभग माता की झांकी देखने गई हुई थी. मृतक राकेश का बेटा जितेंद्र भी इस दौरान घर पर नहीं था. मृतक की पत्नी जब माता की झांकी देखकर घर वापस लौटी तो घर में खाट पर उसके पति राकेश की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी.

महिला ने प्रेमी के साथ रची अपने पति की हत्या की साजिश

महिला ने पुलिस को सौंपा वीडियो :राकेश के शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. मृतक की पत्नी ने हत्या कर दो लोगों घर से भागते हुए देखने की बात पुलिस से कही थी. इस हत्याकांड में पुलिस लगातार पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी दौरान मृतक की पत्नी कमलेश ने एक वीडियो भी पुलिस को मुहैया कराया था, जिसमें 2 युवक घर के आसपास घूमते हुए दिखाई दिए थे. मृतक की पत्नी कमलेश ने दोनों लड़कों पर संदेह जताया था कि इनके ही द्वारा उसके पति की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता लगा कि यह वीडियो मृतक की पत्नी के प्रेमी सोनू पठान द्वारा बनाया गया था. जिसके बाद उक्त वीडियो को जारी इन्वेस्टिगेशन को भटकाने के लिए पुलिस को सौंप दिया गया.

जिनका सौंपा वीडियो उन्हीं ने की पुलिस की राह आसान :पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों युवकों की तलाश शुरू की. आखिरकार दोनों युवक पुलिस को मिल भी गए. जब पड़ताल की तो दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि इस हत्या में उनका कोई भी हाथ नहीं है. उक्त वीडियो के बारे में दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि यह वीडियो उस समय का है, जब वह राकेश के घर के पास से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान राकेश की पत्नी और उसके प्रेमी को संदिग्ध अवस्था में हम दोनों ने देख लिया था, जिसके बाद कमलेश का प्रेमी सोनू उनसे झगड़ बैठा था. तभी उसने यह वीडियो बना लिया था. दोनों युवकों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उन्हें पत्नी के बार-बार बदले हुए बयानों पर शंका हुई. इसके बाद पुलिस में मृतक की पत्नी कमलेश प्रेमी सोनू पठान को दबोच कर पूछताछ की तो सारा मामला उजागर हो गया.

पत्नी के कहने पर की प्रेमी ने हत्या :पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनू पठान अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी कमलेश के घर आना-जाना बना रहता था. इस बात का पता कमलेश के पति राकेश को भी चल गया था. इसके बाद राकेश की पत्नी ने उसके साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. शिवपुरी के अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड के पीछे बने सरकारी आवास में रहने वाला राकेश पहले मजदूरी का काम करता था. इसके बाद वह जब बीमार पड़ गया तो उसने घर से ही अपने मिलने वालों के लिए मटन चिकन सहित शराब पीने की व्यवस्था कर रखी थी.

morena crime news murder पत्नी ने हथोड़े से कर दी पति की हत्या, बेटी ने भी दिया साथ, जाने क्यों हुआ ऐसा

रोजाना होती थी शराब पार्टी :रोजाना कोई न कोई शराब और कबाब का शौकीन मृतक राकेश के घर पर आता रहता था. इस दौरान शराब और कबाब के शौकीनों के बीच शबाब की भी व्यवस्था आरोपी सोनू पठान द्वारा कर ली गई. यही वजह रही कि एक बीमार पति को अपने रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. शिवपुरी पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पत्नी और उसके एक प्रेमी मित्र को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अतिरिक्त खून से सने हुए कपड़े सहित हत्या में इस्तेमाल करने वाले हथियार को भी आरोपी के घर से बरामद कर लिया गया है. (Woman conspires kill husband) (Murder of Husband) (Tries mislead police)

ABOUT THE AUTHOR

...view details