शिवपुरी। पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय राकेश पुत्र धर्म जाटव भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव का रहने वाला था. जो काफी समय से मजदूरी करने के लिए मनियर क्षेत्र में अपनी पत्नी कमलेश व बेटे जितेंद्र के साथ रह रहा था. मृतक राकेश जाटव की पत्नी कमलेश जाटव 30 सितंबर की रात आठ बजे के लगभग माता की झांकी देखने गई हुई थी. मृतक राकेश का बेटा जितेंद्र भी इस दौरान घर पर नहीं था. मृतक की पत्नी जब माता की झांकी देखकर घर वापस लौटी तो घर में खाट पर उसके पति राकेश की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी.
महिला ने पुलिस को सौंपा वीडियो :राकेश के शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. मृतक की पत्नी ने हत्या कर दो लोगों घर से भागते हुए देखने की बात पुलिस से कही थी. इस हत्याकांड में पुलिस लगातार पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी दौरान मृतक की पत्नी कमलेश ने एक वीडियो भी पुलिस को मुहैया कराया था, जिसमें 2 युवक घर के आसपास घूमते हुए दिखाई दिए थे. मृतक की पत्नी कमलेश ने दोनों लड़कों पर संदेह जताया था कि इनके ही द्वारा उसके पति की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता लगा कि यह वीडियो मृतक की पत्नी के प्रेमी सोनू पठान द्वारा बनाया गया था. जिसके बाद उक्त वीडियो को जारी इन्वेस्टिगेशन को भटकाने के लिए पुलिस को सौंप दिया गया.
जिनका सौंपा वीडियो उन्हीं ने की पुलिस की राह आसान :पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों युवकों की तलाश शुरू की. आखिरकार दोनों युवक पुलिस को मिल भी गए. जब पड़ताल की तो दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि इस हत्या में उनका कोई भी हाथ नहीं है. उक्त वीडियो के बारे में दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि यह वीडियो उस समय का है, जब वह राकेश के घर के पास से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान राकेश की पत्नी और उसके प्रेमी को संदिग्ध अवस्था में हम दोनों ने देख लिया था, जिसके बाद कमलेश का प्रेमी सोनू उनसे झगड़ बैठा था. तभी उसने यह वीडियो बना लिया था. दोनों युवकों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उन्हें पत्नी के बार-बार बदले हुए बयानों पर शंका हुई. इसके बाद पुलिस में मृतक की पत्नी कमलेश प्रेमी सोनू पठान को दबोच कर पूछताछ की तो सारा मामला उजागर हो गया.