मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri प्रेमी के साथ लिवइन में रहने वाली पत्नी ने पति को पिलाया जहर, हालत गंभीर - अवैध संबंध में बाधक पति

शिवपुरी जिले में प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही पत्नी ने अपने पति को पानी में मिलाकर जहर दे दिया. जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर है. पत्नी द्वारा जहर पिलाने के बाद भी पीड़ित पति उसे अपने घर बुलाना चाहता है. उसका कहना है कि वह अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में शिकायत नहीं मिली है.

Wife living with lover poisoned her husband
पत्नी ने पति को पिलाया जहर हालत गंभीर

By

Published : Jan 14, 2023, 6:24 PM IST

पत्नी ने पति को पिलाया जहर हालत गंभीर

शिवपुरी।अवैध संबंधों में बाधा पैदा कर रहे पति को मारने के लिए पत्नी द्वारा पानी में जहर मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है. घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के मुंडेरी गांव की है. जहां पर प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही पत्नी के अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने पानी में जहर मिलाकर पिला दिया. इससे युवक की हालत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घर ले जाने के बहाने बुलााया :गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूढ़दा गांव के निवासी देवी सिंह जाटव पुत्र दुर्ग जाटव (उम्र 38 वर्ष) ने बताया कि उसकी पत्नी काजल जाटव पिछले 6-7 महीने से उसे और उसके 2 बच्चों को छोड़कर मुंडेरी गांव के अपने प्रेमी रामे जाटव के साथ रह रही है. 13 जनवरी 2023 शुक्रवार को उसकी पत्नी काजल ने उसे फोन कर घर ले जाने के लिए बुलाया. जब वह मुंडेरी गांव में पत्नी को लेने उसके प्रेमी के घर पहुंचा तो पत्नी ने धोखे से पानी में जहर मिलाकर उसे पिला दिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई.

किसी प्रकार अस्पताल पहुंचा पीड़ित :इसके बाद पत्नी काजल, प्रेमी रामे और उसके भाइयों ने उसे पत्नी को छोड़ने के लिए धमकाया. जहर पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो एक बाइक चालक से लिफ्ट लेकर वह अस्पताल पहुंचा. पीड़ित देवी सिंह जाटव ने बताया कि जैसे-तैसे उन लोगों के चंगुल से छूटकर वह मुंडेरी गांव के बस स्टैंड आया. जहां एक बाइक चालक से लिफ्ट लेकर शिवपुरी पहुंचा. फिर एक ऑटो वाले ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया. जिसके बाद उसे होश नहीं रहा. फिलहाल देवी सिंह जाटव की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका जिला अस्पताल में उपचार जारी.

बचा लो साहब, मेरी प्रार्थना सुन लो सरकार...पन्ना में पति की कलेक्टर से गुहार, लाठी-डंडों से पत्नी करती है पिटाई

दो बच्चों की फिक्र :वहीं इस मामले में खास बात यह है कि पत्नी द्वारा जहर पिला देने के बाद भी पति देवी सिंह जाटव अब भी पत्नी काजल को अपने साथ घर ले जाना चाहता है. उसका कहना है कि उसके दो छोटे बच्चे हैं. इसके साथ ही वह अपनी पत्नी को प्यार करता है. वह चाहता है कि उसकी पत्नी घर आकर गृहस्थी संभाल ले. वहीं इस संबंध सिरसौद थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि अभी तक इस मामले की शिकायत किसी ने थाने में दर्ज नहीं कराई है. पीड़ित द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details