मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri: सरकारी राशन की दुकान से गेहूं-चावल के कट्टे लूट ले गए ग्रामीण, Video Viral

शिवपुरी जिले के ममरौनी स्थित सरकारी राशन की दुकान पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसके बाद वहां रखे गेहूं व चावल के कट्टे लेकर भाग खड़े हुए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस बारे में सेल्समैन ने पुलिस में शिकायत की है. वहीं, ग्रामीणों ने भी सेल्समैन पर राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है.

MP Shivpuri Villagers looted
सरकारी राशन की दुकान से गेहूं चावल के कट्टे लूट ले गए ग्रामीण

By

Published : Mar 24, 2023, 12:46 PM IST

सरकारी राशन की दुकान से गेहूं चावल के कट्टे लूट ले गए ग्रामीण

शिवपुरी।जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के बामोरकला थाना क्षेत्र के ग्राम ममरौनी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रखे गेहूं व चावल के कट्टे ग्रामीणों ने लूट लिए. इसकी शिकायत सेल्समैन ने बामोरकला थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. सेल्समैन पुष्पेंद्र लोधी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह दुकान से राशन वितरण कर रहा था. इसी दौरान गांव के ही करतार, खुशीलाल, मनोज, लोकेंद्र महरोज सिंह, तिलक सिंह व इनके अन्य साथियों द्वारा ग्रामीणों को भड़का कर दुकान के अंदर घुसकर चावल के 30 कट्टे और गेहूं के 20 कट्टे लूट लिए.

सेल्समैन ने वीडियो पुलिस को सौंपा :शिकायत में कहा गया है कि उसने काफी रोकने का प्रयास किया. लेकिन वे सभी लोग मुझे डराते धमकाते रहे. सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी उक्त लोगों द्वारा दुकान से राशन लूटने का प्रयास किया गया था. पर उस समय सफल नहीं हो सके थे. लेकिन इस बार राशन लूटने में वे लोग सफल हुए हैं. सेल्समैन ने कट्टे ले जाते हुए का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा है. इस पूरे मामले में बामोरकला थाना प्रभारी पुनीत वाजपेयी का कहना है कि उचित मूल्य की दुकान से राशन लूटने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आई है.

ये खबरें भी पढ़ें..

ग्रामीणों ने ये आरोप लगाया :वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन द्वारा पिछले तीन-चार महीने से अपने लोगों को ही राशन दिया जा रहा था. उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि दोनों ही शिकायतों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने वीडियो के आधार कुछ लोगों को चिह्नित किया है. जल्द ही सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details