मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri Crime News हत्या के आरोप में बंद दो कैदियों ने जेल से भागने का किया प्रयास

शिवपुरी जिले की बाली जेल तोड़कर दो कैदियों ने फरार होने का प्रयास किया. लेकिन जेल की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने दोनों की कोशिश को नाकाम कर दिया. एक कैदी भागने के चक्कर में घायल भी हो गया.

MP Shivpuri Crime News
शिवपुरीदो कैदियों ने जेल से भागने का किया प्रयास

By

Published : Feb 17, 2023, 5:39 PM IST

शिवपुरी।कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने बाली सर्किल जेल में हत्या के आरोप में बंद दो विचाराधीन कैदी मोहर सिंह मोगिया और गौरव जाटव ने जेल की दीवार लांघकर भागने का प्रयास किया. लेकिन जेल प्रहरियों की सतर्कता से दोनों कैदी पकड़े गए. जिनके खिलाफ जेल प्रहरी जितेंद्र शर्मा ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी गौरव पुत्र हाकिम जाटव के खिलाफ सिरसौद थाने में हत्या की धारा 302, 307, 201, 450 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज हैं.

जेल प्रहरियों ने पकड़ लिया :अन्य आरोपी मोहर सिंह पुत्र मांगीलाल मोगिया के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. वहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी. 16 जनवरी 2022 से दोनों आरोपी जेल में बंद हैं. गुरुवार शाम जब जेल बंद की प्रक्रिया चल रही थी. तभी दोनों आरोपी जेल की आंतरिक दीवार फांदकर बाहरी दीवार के बीच भाग पर आ गए. जहां उन्होंने नाली को ढकने हेतु बनी लोहे की ग्रिल को बाहरी दीवार से सटाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उस समय जेल प्रेहरी वहां गश्त करने आए हुए थे. जिन्होंने दोनों कैदियों को तत्काल पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी मोहर सिंह हड़बड़ी में गिर गया और उसके पैर पर लोहे की ग्रिल गिरने से चोट आ गई, जिसे उपचार के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद दोनों के खिलाफ शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई. जहां पुलिस ने मध्यप्रदेश जेल नियमावली के अनुसार भागने का प्रयास करने वाले विचाराधीन कैदियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.

सल्फास बेचने वाले दुकानदार पर शिकंजा :शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने बाजार से सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सल्फास की गोली खाने से समीर पुत्र सलमान खान निवासी चांद दरबाजा करैरा की मौत हो गई. मृत्यु से पूर्व समीर ने करैरा पुलिस को बयान दिया था कि उसने एक परचून दुकानदार राजेंद्र जैन उर्फ टकला से सल्फास खरीदकर सेवन किया था. बयान देने के बाद युवक की मौत हो गई. पुलिस ने जांच में पाया कि सल्फास बेचने वाले दुकानदार के पास उसे बेचने का लायसेंस नहीं था.

MP Shivpuri Murder वेलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी की हत्या कर पुलिस थाने पहुंचा युवक, प्रेमप्रसंग का शक

मरने से पहले दिए युवक ने बयान :इसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेंद्र जैन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. ज्ञात हो कि समीर पुत्र सलीम खान निवासी चांद दरबाजा करैरा ने 27 अक्टूबर 2022 को सल्फास का सेवन कर लिया था. जिसे इलाज के लिए ग्वालियर के लिंक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दौरान पुलिस ने मृतक समीर खान के बयान दर्ज किए. जिसमें उसने वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान बताया कि उसने राजेंद्र जैन उर्फ टकला की दुकान से यह सल्फास खरीदा था और उसी के सेवन से उसकी तबीयत बिगड़ गई. मृतक के पिता सलीम खां, मां रूकसाना बानो, भाई साहिल खान और साक्षी इमरान खान व सहबाज उर्फ सिकंदर खान से बी पूछताछ की गई. जिन्होंने पूरी घटना का विवरण दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details