शिवपुरी।कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने बाली सर्किल जेल में हत्या के आरोप में बंद दो विचाराधीन कैदी मोहर सिंह मोगिया और गौरव जाटव ने जेल की दीवार लांघकर भागने का प्रयास किया. लेकिन जेल प्रहरियों की सतर्कता से दोनों कैदी पकड़े गए. जिनके खिलाफ जेल प्रहरी जितेंद्र शर्मा ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी गौरव पुत्र हाकिम जाटव के खिलाफ सिरसौद थाने में हत्या की धारा 302, 307, 201, 450 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज हैं.
जेल प्रहरियों ने पकड़ लिया :अन्य आरोपी मोहर सिंह पुत्र मांगीलाल मोगिया के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. वहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी. 16 जनवरी 2022 से दोनों आरोपी जेल में बंद हैं. गुरुवार शाम जब जेल बंद की प्रक्रिया चल रही थी. तभी दोनों आरोपी जेल की आंतरिक दीवार फांदकर बाहरी दीवार के बीच भाग पर आ गए. जहां उन्होंने नाली को ढकने हेतु बनी लोहे की ग्रिल को बाहरी दीवार से सटाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उस समय जेल प्रेहरी वहां गश्त करने आए हुए थे. जिन्होंने दोनों कैदियों को तत्काल पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी मोहर सिंह हड़बड़ी में गिर गया और उसके पैर पर लोहे की ग्रिल गिरने से चोट आ गई, जिसे उपचार के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद दोनों के खिलाफ शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई. जहां पुलिस ने मध्यप्रदेश जेल नियमावली के अनुसार भागने का प्रयास करने वाले विचाराधीन कैदियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.