मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri जैन मंदिर से आदिनाथ भगवान की बेशकीमती दो मूर्ति चोरी, बदमाश CCTV में कैद - 14 साल पहले स्थापित हुईं थीं मूर्तियां

शिवपुरी में एक जैन मंदिर में मंगलवार देर रात्रि दो बेशकीमती मूर्तियां चोरी (Two criminals stolen idols) होने से सनसनी फैल गई. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद (Captured in CCTV) हो गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बारीकी से जांच की. मौके पर एसपी भी पहुंचे और पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Two criminals idols of Lord Adinath stolen
जैन मंदिर से आदिनाथ भगवान की बेशकीमती दो मूर्ति चोरी

By

Published : Jan 11, 2023, 2:07 PM IST

जैन मंदिर से आदिनाथ भगवान की बेशकीमती दो मूर्ति चोरी

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा पुरानी शिवपुरी रोड पर स्थित श्री 1000 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र छत्री मंदिर में चोरी से हड़कंप मच गया. मंगलवार देर रात्रि में दो चोरों ने मंदिर में रखी भगवान की 2 बेशकीमती मूर्तियां चोरी (Lord Adinath stolen from Jain temple) कर लीं. ये दोनों मूर्तिया अष्टधातु की हैं. मंदिर पर एक माली अपने परिवार के साथ रहता है. वह मंदिर में अपने परिवार के साथ सो रहा था. इसी दौरान दो बदमाश रात्रि में लगभग 2: 30 बजे घुसे और मंदिर में रखी अष्टधातु की दो मूर्तिया चुराकर ले गए.

14 साल पहले स्थापित हुईं थीं मूर्तियां :बताया गया है कि ये दोनों मूर्तियां भगवान शांतिनाथ ओर भगवान आदिनाथ की हैं, जो वर्ष 2008 में पंचकल्याणक के दौरान स्थापित हुई थीं. चोर पीछे वाले गेट से अंदर घुसे. ये मूर्तियां अष्टधातु की हैं, जिसे चोर सोने की समझकर चुराकर ले गए है. इस मामले की सूचना पर मंदिर पर भारी मात्रा में पुलिसफोर्स पहुंच गया. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

MP में चोरों के हौंसले बुलंद, शिवपुरी में 1 करोड़ की मूर्तियों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, दतिया में 18 लाख की चोरी

पुलिस जांच में जुटी :शहर के गुरुद्वारा पुरानी शिवपुरी रोड स्थित श्री 1000 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र छत्री मंदिर में चोरी होने से जैन समाज में भारी रोष है. ये दोनों चोर अष्टधातु की दो मूर्तियों के अलावा दानपेटी से पैसे भी चुराकर ले गए हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details