शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा पुरानी शिवपुरी रोड पर स्थित श्री 1000 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र छत्री मंदिर में चोरी से हड़कंप मच गया. मंगलवार देर रात्रि में दो चोरों ने मंदिर में रखी भगवान की 2 बेशकीमती मूर्तियां चोरी (Lord Adinath stolen from Jain temple) कर लीं. ये दोनों मूर्तिया अष्टधातु की हैं. मंदिर पर एक माली अपने परिवार के साथ रहता है. वह मंदिर में अपने परिवार के साथ सो रहा था. इसी दौरान दो बदमाश रात्रि में लगभग 2: 30 बजे घुसे और मंदिर में रखी अष्टधातु की दो मूर्तिया चुराकर ले गए.
14 साल पहले स्थापित हुईं थीं मूर्तियां :बताया गया है कि ये दोनों मूर्तियां भगवान शांतिनाथ ओर भगवान आदिनाथ की हैं, जो वर्ष 2008 में पंचकल्याणक के दौरान स्थापित हुई थीं. चोर पीछे वाले गेट से अंदर घुसे. ये मूर्तियां अष्टधातु की हैं, जिसे चोर सोने की समझकर चुराकर ले गए है. इस मामले की सूचना पर मंदिर पर भारी मात्रा में पुलिसफोर्स पहुंच गया. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.