शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित लुकवासा में 78 लाख रुपए कीमत का गुटखा पाउच से भरा ट्रक सोमवार की शाम को गुना सेल टैक्स विभाग की टीम ने पकड़ा है. ट्रक में विमल गुटखा भरा हुआ था, जिसका जीएसटी वाला ई-वे बिल नहीं था. सेल टैक्स की टीम ने पिछले चार दिन में ऐसे ही जीएसटी चोरी करके माल लेकर जा रहे पांच वाहनों को पकड़ा है. गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर लुकवासा के ग्राम कुल्हाड़ी के पास सेलटैक्स की टीम ने असिस्टेंट कमिश्रर विजय रावत व सेलटैक्स इंस्पेक्टर प्रदीप यादव व सोनाली खेमरिया ने हाइवे से पर चेकिंग पॉइंट लगाकर निकल रहे एक ट्रक को रोक लिया.
जीएसटी बिल नहीं मिला :टीम ने जब ट्रक में रखे माल को चेक किया तो उसमें 5 रुपए वाले पाउच वाला विमल गुटखा भरा हुआ था. गुटखे की कुल कीमत लगभग 78 लाख रुपए बताई गई है, जिसकी बिल्टी पर पंजाब आसाम रोड लाइंस लिखा हुआ था. जब ट्रक चाक हजरत अली से जीएसटी का बिल मांगा तो वो उसके पास नहीं था. जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह माल चोरी का है. बताया गया है कि जीएसटी की चोरी करके माल सप्लाई करने वाले व्यापारियों का रैकेट भी पूरी तरह से सक्रिय रहता है. साथ ही 20 किमी ट्रक में से गुटखा के बोरे उतारते हुए चलते हैं. जब भी कोई वाहन एक जगह पर अधिक समय रुकता है तो वे समझ जाते हैं कि उसकी धरपकड़ हो गई तो फिर पीछे चल रहे दूसरे वाहन अपना रूट बदलकर निकलते हैं.