मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri जिला पंचायत अध्यक्ष और BJP विधायक के बीच भरे मंच पर ही तनातनी - सिंधिया समर्थक व बीजेपी में तनातनी

शिवपुरी जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए पूर्व कांगेस नेताओं और बीजेपी नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई (Tension between BJP Leaders) अब खुलकर सामने आने लगी है. ताजा मामला शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र का है.बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और सिंधिया निष्ठ पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव की बेटी एवं शिवपुरी जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव के बीच भरे मंच पर तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Tension between District Panchayat President and BJP MLA
जिला पंचायत अध्यक्ष और BJP विधायक के बीच भरे मंच पर ही तनातनी

By

Published : Jan 10, 2023, 12:07 PM IST

जिला पंचायत अध्यक्ष और BJP विधायक के बीच भरे मंच पर ही तनातनी

शिवपुरी।वर्तमान बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और सिंधिया निष्ठ पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसी बीच शिवपुरी में एक सड़क के भूमिपूजन के दौरान विधायक की कसक देखने को मिली. दरअसल, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक महेंद्र यादव और वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बीच राजनीतिक दांव अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. एक बार फिर एक मंच से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता महेंद्र यादव की पुत्री जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव और उनके गुट पर जमकर कटाक्ष किए. कोलारस विधानसभा क्षेत्र खरई गांव में बीते रोज 2.79 करोड़ लागत की सीसी रोड तेंदुआ बाईपास(पंचमुखी हनुमान मंदिर) से खरई बाजार होकर सुजवाया बाईपास कोटा हाईवे तक भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

यहां से हुई बयानबाजी की शुरुआत :कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर सबसे पहले उद्बोधन के लिए माइक जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव को थमाया गया. नेहा यादव ने सरकार की योजनाओं का मंच से खूब गुणगान किया. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास का बखान भी जिला पंचायत अध्यक्ष करती नजर आईं. इस बीच पीएम से लेकर सीएम के नाम कई बार लिए गए लेकिन विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का नाम जिला पंचायत अध्यक्ष की जुबां पर एक भी बार नहीं आया.

जिला पंचायत अध्यक्ष और BJP विधायक के बीच भरे मंच पर ही तनातनी

विधायक का दर्द छलक पड़ा :विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मंच से कहा कि मुझे श्रेय मिलता. इसलिए हमारे एक मंत्री के कारण भेड़ोंन सबस्टेशन के लोकार्पण को तीन महीने लग गए. इसका लोकार्पण 16 दिसम्बर को सीएम के हाथों कराना पड़ा. ये विकास का सहयोग नहीं और ऐसा करना भी नहीं चाहिए. ऐसी घटनाएं घटती रहें और मैं सच पर पर्दा डालता रहूं, मैं इतना बुजदिल नहीं. विधायक ने कहा कि कोई भी मेरे से बात कर ले, मैं झूठा साबित रहा तो 10 महीने पहले ही विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा. मेरा निवेदन है यह है कि अगर आपकी क्षमता नहीं है कार्य करने की तो दूसरों को तो करने दें. दूसरों को रोकना ये शोभा नहीं देता.

बीजेपी में सामने आई गुटबाजी, ग्वालियर पहुंचे सिंधिया से मिलने नहीं पहुंचा कोई बड़ा नेता

ये मेरा बड़प्पन है :विधायक वीरेंद्र रघुवंशी इतने पर भी नहीं रुके. विधायक ने जिला पंचायत अध्यक्ष से कहा कि विधायक स्वीकृति कार्यों की जानकारी के लिए विधानसभा बजट की पुस्तकें उनके पास रखी हैं. वह पुस्तकें आपके घर भिजवा दूंगा. आपके दादा भी विधायक रह चुके हैं और पापा भी विधायक रह चुके हैं. आप भी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. विकास में सहयोग करें. मीन-मेख निकालना बंद करें, ये आपको शोभा नहीं देता. हकीकत ये है कि पीडब्ल्यूडी की रोड के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम में मैं आपको बराबर का सम्मान देता हूं, आपको बुलाता भी हूं. यह मेरा बड़प्पन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details