शिवपुरी।वर्तमान बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और सिंधिया निष्ठ पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसी बीच शिवपुरी में एक सड़क के भूमिपूजन के दौरान विधायक की कसक देखने को मिली. दरअसल, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक महेंद्र यादव और वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बीच राजनीतिक दांव अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. एक बार फिर एक मंच से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता महेंद्र यादव की पुत्री जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव और उनके गुट पर जमकर कटाक्ष किए. कोलारस विधानसभा क्षेत्र खरई गांव में बीते रोज 2.79 करोड़ लागत की सीसी रोड तेंदुआ बाईपास(पंचमुखी हनुमान मंदिर) से खरई बाजार होकर सुजवाया बाईपास कोटा हाईवे तक भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
यहां से हुई बयानबाजी की शुरुआत :कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर सबसे पहले उद्बोधन के लिए माइक जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव को थमाया गया. नेहा यादव ने सरकार की योजनाओं का मंच से खूब गुणगान किया. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास का बखान भी जिला पंचायत अध्यक्ष करती नजर आईं. इस बीच पीएम से लेकर सीएम के नाम कई बार लिए गए लेकिन विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का नाम जिला पंचायत अध्यक्ष की जुबां पर एक भी बार नहीं आया.