शिवपुरी।एलपीजी गैस से भरे हुए टैंकर के पलट जाने के बाद भारी मात्रा में गैस का रिसाव होना शुरू हो गया. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही मौके पर कोलारस एसडीओपी विजय यादव सहित लुकवासा कोलारस थाना पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया.कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही, परंतु कोलारस थाना पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हाईवे की एक पट्टी को जाम करते हुए दूसरी पट्टी से आवागमन शुरू करवा दिया.
MP Shivpuri एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, गैस रिसाव से हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा - गैस का रिसाव से हड़कंप
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास एलपीजी से भरा गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट (Tanker filled with LPG gas overturned) गया. हादसे के बाद टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया. एहतियातन के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया. सुरक्षा की दृष्टि को लिहाज रखते हुए पुलिस ने हाईवे के एक पट्टी को जाम कर दूसरी पट्टी से वाहनों को निकालवाया. गुना जिले के विजयपुर के गेल इंडिया से एलपीजी गैस को भरकर यह टैंकर गाजियाबाद के लोनी की ओर जा रहा था.
खरगोन में डीजल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, घटना देखने आए लोग आग की चपेट में आए
शराब के नशे में धुत ड्राइवर :गैस टैंकर चालक विनोद कुमार ने बताया कि विजयपुर स्थित गैल इंडिया से एलपीजी भरकर गाजियाबाद के लोनी के लिए निकला हुआ था. इसी बीच टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद गैस के टैंक से रिसाव होने लगा है. एलपीजी गैस के टैंकर का चालक शराब के नशे में धुत था. इसी के चलते यह हादसा घटित हुआ है. एसडीओपी विजय यादव ने बताया की मौके पर सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए. गेल इंडिया के रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी गई है.