शिवपुरी।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी से जब पूछा गया कि किसानों की खाद की किल्लत को खत्म करने के लिए सरकार क्या कर रही है? इस पर उनका कहना था कि खाद की कहीं कोई किल्लत है ही नहीं. किसान को खाद के लिए परेशान होना ही नहीं पड़ रहा है. उनके अनुसार खाद का जो संकट था, वह पिछले तीन चार दिन में नियंत्रण में आ गया है. बकौल चौधरी खाद के संकट से निपटने के लिए उनके जनप्रतिनिधि, अधिकारी लगे हुए हैं, लेकिन उनके वह इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि खाद की किल्लत खत्म करने के लिए किया क्या जा रहा है?
सवालों पर साध गए चुप्पी :जब दर्शन सिंह चौधरी को यह बताया गया कि शिवपुरी में सोसायटियों पर किसानों को आज भी खाद नहीं मिल रहा है. प्रायवेट वितरक कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. किसान को एक-एक कट्टा खाद के लिए छह-छह दिन इंतजार करना पड़ रहा है. खाद वितरण में घोटाला हो रहा है. इस पर चौधरी का सिर्फ यही जबाब था कि अगर कोई घोटाला करेगा तो उसकी जांच करवाएंगे और उसे बख्शा नहीं जाएगा. घोटाला न हो इसके लिए सरकार क्या कर रही है? इस पर उन्होंने बात का रुख ही पलट दिया और वह सरकार की उन योजनाओं का गुणगान करने लगे जो सरकार द्वारा किसान के लिए चलाई जा रही हैं.