शिवपुरी।त्योहार का सीजन चल रहा है. इस दौरान बाजारों में भी भारी भीड़ रहती है. इसी दौरान कमलागंज के मुख्य बाजार में बीते रात 10 बजे काफी भीड़ थी. इसी दौरान ग्वालियर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने पहले ग्वालियर बायपास पर एक कार को अपना निशाना बनाते हुए टक्कर मार दी. इसके बाद ऑल्टो कार की रफ्तार ओर तेज हो गई. ऑल्टो कार जैसे ही कमलागंज के बाजार से होकर गुजरी, इसी दौरान इस कार ने मोमोज के हाथठेले में जबरदस्त टक्कर मारी. गनीमत रही कि त्योहार के चलते मोमोज की दुकान नहीं खोली गई थी.
कार नहीं होती तो खंभे में टकरा जाती कार :तेज रफ़्तार कार ने पहले सड़क किनारे बैठे हुए एक सांड को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे सांड काफी दूर जा गिरा. सांड की टक्कर से कमलागंज के रहने वाले लाड़ली मोहन अग्रवाल घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहर बन सड़क पर दौड़ रही कार आख़िरकार सड़क किनारे खड़ी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भानू दुवे के सफ़ारी कार से टकराने के बाद पूरी तरीके क्षतिग्रस्त हो गई. कार में जीतू खरे (नपा कर्मचारी), भानू जाटव ( शासकीय शिक्षक) व अमन जाटव सवार थे. कार सवार तीनों युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.