मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Road Rage भीड़भाड़ वाली सड़क किनारे खड़ी कार में तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, चार लोग घायल - शिवपुरी में सड़क हादसा

शिवपुरी शहर के कमलागंज क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार में जबरदस्त टक्कर दी. हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. मौके से तत्काल कार सवार तीनों घायलों सहित एक राहगीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है. त्यौहार के दौरान सड़कों पर भीड़भाड़ होती है. इसके बाद भी तेज रफ्तार वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. (MP Shivpuri road accident) (Speeding car hit parked vehicle) (Four people injured)

MP Shivpuri road accident
तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर चार लोग घायल

By

Published : Oct 26, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:43 PM IST

शिवपुरी।त्योहार का सीजन चल रहा है. इस दौरान बाजारों में भी भारी भीड़ रहती है. इसी दौरान कमलागंज के मुख्य बाजार में बीते रात 10 बजे काफी भीड़ थी. इसी दौरान ग्वालियर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने पहले ग्वालियर बायपास पर एक कार को अपना निशाना बनाते हुए टक्कर मार दी. इसके बाद ऑल्टो कार की रफ्तार ओर तेज हो गई. ऑल्टो कार जैसे ही कमलागंज के बाजार से होकर गुजरी, इसी दौरान इस कार ने मोमोज के हाथठेले में जबरदस्त टक्कर मारी. गनीमत रही कि त्योहार के चलते मोमोज की दुकान नहीं खोली गई थी.

कार को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

कार नहीं होती तो खंभे में टकरा जाती कार :तेज रफ़्तार कार ने पहले सड़क किनारे बैठे हुए एक सांड को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे सांड काफी दूर जा गिरा. सांड की टक्कर से कमलागंज के रहने वाले लाड़ली मोहन अग्रवाल घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहर बन सड़क पर दौड़ रही कार आख़िरकार सड़क किनारे खड़ी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भानू दुवे के सफ़ारी कार से टकराने के बाद पूरी तरीके क्षतिग्रस्त हो गई. कार में जीतू खरे (नपा कर्मचारी), भानू जाटव ( शासकीय शिक्षक) व अमन जाटव सवार थे. कार सवार तीनों युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MP: कार में मौत की पार्टी! तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

प्रतिबंध के बाद भी निकल रहे भारी वाहन :शिवपुरी शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इसके बावजूद शहर में धड़ल्ले से भारी वाहनों की एंट्री हो रही है. जिस समय कार हादसे का शिकार हुई थी, उसी दौरान पांच-सात भारी वाहन कमलागंज क्षेत्र से होकर गुजरे थे, जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. लोगों का कहना था कि हर रोज भारी वाहनों के निकलने का सिलसिला बना रहता है. अब तक कई घटनाएं भी घटित हुई हैं, जिनमें कई लोगों के अंग भंग हो गए हैं तो कुछ काल के गाल में भी समा चुके हैं. इसके वाबजूद शहर में अवैध तरीके से भारी वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है. (MP Shivpuri road accident) (Speeding car hit parked vehicle) (Four people injured)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details