शिवपुरी।दतिया निवासी अमजद खान भैंसों के खरीदने और बेचने का व्यापार करता है. अमजद और उसका भांजा आरिफ नरवर और मगरोनी क्षेत्र में भैंसों को खरीदने के लिए निकले थे. दोनों मामा-भांजे नरवर बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति से मिले. जो उन्हें अच्छी भैंस दिखाने के नाम पर दोनों को ग्राम पीपलखाड़ी के जंगल में ले गया. जंगल में अंदर जाकर तीन अन्य लोग मिले तो उन्होने अमजद को पकड़ लिया और आरिफ से बोला कि इसको तो हमने किडनैप कर लिया है. तुझको अपनी जान बचाना है तो यहां से भाग जा.
शिवपुरी व्यापारी के अपहरण से सनसनी 50 लाख फिरौती मांगी 50 लाख की फिरौती के लिए दबाव :बदमाशों से डरा आरिफ वहां से भाग आया और अगले दिन एक नंवबर को आरिफ ने नरवर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में बाकर खान निवासी ईटा अरोरा इंदरगढ़ सहित तीन के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की. इधर, किडनैपर लगातार अपहृत के परिजनों से फोन पर बात कर फिरौती के 50 लाख रुपए के देने का दबाव बना रहे थे. पुलिस भी किडनैपर्स को गिरफ्तार कर अपरहृत को छुड़ाने की योजना पर परिजनों के साथ मिलकर कार्य कर रही थी.
पुलिस ने सुनियोजित तरीके से दबोचा अपहर्ताओं को :पुलिस ने इसके बाद किडनैपर्स से फिरौती की रकम देने की जगह फिक्स की. बुधवार को अपहृत का भाई डमी पैसे लेकर सिद्ध बाबा वाली पहाड़ी के नीचे मैदान में पहुंचा और टॉर्च से इशारा किया तो पहाड़ की तरफ से आवाज आई कि कौन है. इस पर अपहृत के भाई ने बताया कि मैं अपहृत का भाई हूं. भाई ने बदमाशों को डमी रुपयों का बैग बदमाशों को पकड़ाया और अपने भाई को साथ लिया.
कुख्यात अपहरणकर्ता गिरफ्तार, कार और हथियार बरामद, जाने किसका किया था अपहरण
25 हजार रुपये बरामद :इसके बाद पुलिस ने बदमाशों विजय बरार व रायसिंह बघेल निजामपुर मगरौनी और लायकराम आदिवासी निवासी नई बस्ती खोडऩ मगरौनी को पकड़ लिया. जबकि बाकर खान मौके से फरार हो गया. यहां बता दें कि जब बदमाशों ने अमजद को पकड़ा था तो उसके पास 80 हजार रुपए रखे हुए थे. इसमें से पुलिस ने बदमाशों के पास से 25 हजार 500 रुपए व हथियार बरामद कर लिए. (MP Shivpuri Kidnapping businessman) (Demanded ransom of 50 lakhs) (Police trap and rescued)