शिवपुरी।सिंध नदी के किनारे से लगभग एक सैकड़ा ट्रॉली बजरी रेत माफिया द्वारा निकाली जा रही है. जब माफिया द्वारा सिंध नदी से ट्रैक्टर में भरकर बजरी को ले जाया जा रहा था तो इसी दौरान अनंतपुर के किसानों ने रोक लिया और उनका वीडियो बना लिया. इसके बाद माफिया मौके से अवैध रूप से भरी हुई बजरी की ट्रालियों को दबंगई दिखाते हुए निकल गए.
किसानों ने बताई अपनी व्यथा :ग्रामीणों का कहना है कि ये माफिया द्वारा नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली उतारने और निकालने के लिए उनके खेतों की बागड़ को तोड़ दिया जाता है. जिससे उनकी खेतों में खड़ी फसल को मवेशी बर्बाद कर देते है. खनन माफिया द्वारा सिंध नदी में से रेत निकालकर ले जाने का नया तरीका अख्तियार किया गया है. यहां माफिया ट्रैक्टर की ट्रॉली में पहले रेत भरते हैं. इसके बाद उसे तिरपाल से ढंक देते हैं, जिससे किसी की नजर नहीं पड़े. सड़क पर दौड़ते ये ट्रैक्टर देखने में ऐसे लगते हैं जैसे किसान की फसल मंडी की ओर जा रही हो.