शिवपुरी।पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के काली माता मंदिर के सामने पुलिया के पास गैस पाइप लाइन के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान ख़ुदाई में एक रॉकेट लांचर मिला. इसकी सूचना लोगों व मजदूरों ने देहात थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच में पाया कि रॉकेट लांचर चला हुआ था. पुलिस ने उक्त लांचर को थाने में रखवा लिया है.
MP Shivpuri गैस पाइप लाइन की खुदाई में मिला चला हुआ रॉकेट लांचर, पुलिस ने थाने में रखवाया - पुलिस ने थाने में रखवाया
शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र काली माता मंदिर के सामने खुदाई में रॉकेट लांचर (Rocket launcher found excavation) मिलने की खबर ने सबको चौंका दिया. मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने रॉकेट लांचर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आईटीबीपी कैम्पस है. हो सकता है कि कुछ सालों पूर्व फायरिंग के बाद किसी ने यहां पर यह लांचर फेंक दिया हो.
रॉकेट लांचर काफी पुराना व जर्जर :रॉकेट लांचर काफी पुराना व जर्जर हालत में था. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आईटीबीपी कैम्पस है. हो सकता है कि कुछ सालों पूर्व फायरिंग के बाद किसी ने यहां पर यह लांचर फेंक दिया हो और फिर वह मिट्टी में दब गया. इसके बाद ख़ुदाई में मिले रॉकेट लांचर के मिलने से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इस मामले में जब देहात थाना प्रभारी विकास यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि एक चला हुआ रॉकेट लांचर मिला है. हमने उसको थाने में रखवा दिया है.