शिवपुरी।जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 दिन पहले 19 वर्षीय नवविवाहिता का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले से पुलिस में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को जांच के बाद पुलिस ने 3 युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया. दरअसल पीड़िता ने गांव के ही 3 युवकों पर अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने की शिकायत शिवपुरी एसपी कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई थी.
तीन युवक बने हैवान :पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 12 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी दादी के साथ सो रही थी. तभी वह शौच के लिए घर से बाहर निकली तो बाहर गांव का ही धर्मेंद्र छीपा,मोनू धाकड़ और दीवान परिहार खड़े थे. धर्मेंद्र छीपा ने जबरदस्ती मेरा हाथ पकड़ कर मुझे अपनी बाइक पर बिठा लिया. पीछे से दीवान परिहार ने पीछे से मुझे पकड़ लिया. दूसरी बाइक से मोनू धाकड़ पीछे आ गया. तीनों मुझे जबरदस्ती पकड़ कर गांव के बाहर बने मंदिर के पास एक टपरिया में ले गए.