मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri जंगल में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर - छात्रा गायब जेसीबी चालक पर शक

शिवपुरी जिले के जंगल में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया. इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

MP Shivpuri news
जंगल में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर

By

Published : Feb 4, 2023, 6:54 PM IST

शिवपुरी।जिले में खनियाधाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के जंगल में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध जहरीली शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की है. पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री सहित जहरीली शराब बनाने की सामग्री पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट कर दिया है. इससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र बध्या कंजर उम्र 27 वर्ष निवासी बैदोरा थाना बबीना झांसी उत्तर प्रदेश हाल निवासी गूडर गांव के कब्जे से 60 लीटर अबैध शराब बरामद की.

गांवों में सप्लाई होती थी अवैध शराब :पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने सिलपुरा गांव के जंगल में अवैध शराब फैक्ट्री लगाई हुई है. पुलिस टीम आरोपी धर्मेन्द्र को लेकर ग्राम सिलपुरा पहुंची तो पहाड़िया के किनारे बड़ी शराब बनाने की दो फैक्ट्री लगी थीं, जहां अवैध जहरीली शराब बन रही थी. यहीं से गांवों के लिए अवैध शराब की सप्लाई की जाती थी. पुलिस ने जेसीबी चला कर अवैध शराब नष्ट करवा दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है.

दो फरार आरोपी गिरफ्तार : शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के गोवर्धन थाना पुलिस ने डेढ़ माह पहले हत्या के प्रयास की धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था. तभी से पांचों आरोपी फरार चल रहे थे. एसपी ने सभी आरोपियों पर दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. शनिवार को गोवर्धन थाना पुलिस ने पांच में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पोहरी एसडीओपी एसएस मुमताज ने बताया कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के खैरवानी गांव में 9 दिसंबर 2022 को जमीनी विवाद को लेकर किरण धाकड़, ईश्वर लाल धाकड़, मीठीबाई धाकड़ पर दूसरे पक्ष के सोनेराम कुशवाह, मुकेश कुशवाह, सुनील कुशवाह, धारा कुशवाह, सुदेश कुशवाह ने एक जुट कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था. पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था. तभी से यह पांचों आरोपी फरार चल रहे थे.

दो फरार आरोपी गिरफ्तार

मुरैना पुलिस की छापामार कार्रवाई, 2.5 लाख की अवैध देशी शराब बरामद, पंचायत चुनाव में बांटने के लिए मंगाई गई थी

छात्रा गायब, जेसीबी चालक पर शक :शिवपुरी जिले के कोलारस कोलारस थाना क्षेत्र के लोधी मोहल्ले से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा घर से अचानक से लापता हो गई. परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है. इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम आरी की रहने वाली 14 साल की छात्रा आरी गांव में अपनी दादी के साथ रहकर 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा रोजाना पड़ोस के गांव डंगोरा के स्कूल में पढ़ाई करने ले लिए जाती थी. छात्रा को दादी का हाथ बंटाने के लिए माता-पिता ने गांव में छोड़ रखा था. इधर, छात्रा के माता-पिता कोलारस नगर के लोधी मोहल्ला में किराए के कमरे में रहकर छोटे बच्चों को पढ़ा रहे थे. छात्रा के पिता का गांव को कोलारस आना-जाना बना रहता था. परिजनों ने जेसीबी के ड्राइवर पर शक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details