शिवपुरी।जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है. दो दिन पहले पूर्व सिंघाखेड़ी गांव में एक काले हिरण का शव मिला था और शनिवार को सिंघाखेड़ी गांव से सटे हुए गांव वरखेड़ा गांव में एक काले हिरण का शव मिला है. दोनों ही काले हिरण का शिकार किसी जंगली जानवर द्वारा किया गया है. जानकारी के अनुसार वरखेड़ा गांव के रहने वाले ब्रजेश धाकड़ के खेत में एक काले हिरण का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था पड़ा हुआ मिला.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम :ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बदरवास वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन अमले की टीम ने काले हिरण के शव को कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों का कहना है हिरण का शिकार तेंदुए ने किया है. कुछ रोज पूर्व पास के गांव सिंघाखेड़ी में भी एक काले हिरण को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. इस मामले में बदरबास रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि हिरण के शव के आस-पास लकड़बग्घा के पैरों के निशान मिले हैं. संभवतः लकड़बग्घा ने हिरण का शिकार किया होगा. हिरण का पोस्टमार्टम कराया गया है.