Shivpuri Road Accident: संत रामपाल के सत्संग से लौट रहे 3 लोगों की मौत, श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा, पुलिस जांच में जुटी - मध्यप्रदेश सड़क हादसा
शिवपुरी में एक मिनी ट्रक पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. ये सभी मिनी ट्रक में सवार होकर लौट रहे थे, उसी दौरान हादसा हुआ. हादसे में कई श्रद्धालुओं के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी है. ये सभी संत बाबा रामपाल के सत्संग में होकर लौट रहे थे.
शिवपुरी।जिले की कोतवाली थाना इलाके के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ तीन से अधिक लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा परमजीत ढावा के पास हुआ. यहां एक श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है. हादसे में 3 श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ट्रक ड्राइवर जितेंद्र ने बताया- "रात 2 से 3 बजे के बीच का समय होगा, हम अपने वाहन से बैतूल से ग्वालियर लौट रहे थे. इसी दौरान शिवपुरी जिले के फोरलेन हाईवे पर सिंहनिवास गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर मिनी ट्रक को ओवरटेक करते हुए, कट मार गया. इसी के चलते बैलेंस बिगड़ने से वो पलट गया.
मरने वालों में सवार गंगा सिंह नरवरिया (65 साल) भिंड के बक्शीपुर के रहने वाले हैं. भंवर सिंह (65 साल) डोगरपुरा जिला के रहने वाले हैं. राम सिंह कुशवाहा (70 साल) ग्वालियर जिले के चिन्नौर इलाके के बनवार गांव के रहने वाले हैं.
सत्संग से होकर लौट रहे थे: हादसे का शिकार हुए मिनी ट्रक में भिंड और ग्वालियर जिले के लोग सवार थे. ये सभी बाबा रामपाल के सत्संग से होकर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मिनी ट्रक में पार्टिशन कर श्रद्धालुओं को बैठाया गया था. ये ओवरलोड भी था.
इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव का कहना- "सिंहनिवास के पास रात को सड़क हादसा हो गया है. इसमें 3 लोगों की मौत हुई है. ट्रक में सवार कुछ लोगों के चोटें भी आई है, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. ट्रक चालक की शिकायत पर मामले की जांच कर रहे हैं."