मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri Murder: PHE से रिटायर्ड और मंदिर में रहने वाले बाबा की निर्मम हत्या

जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता रोड स्थित काजीखेड़ी हनुमान मंदिर पर रहने वाले एक वृद्ध बाबा की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सब्बल मारकर हत्या कर दी. जिसका शव मंदिर प्रांगण में खून से लथपथ पड़ा मिला. वहीं कुटिया में हत्या में प्रयुक्त किया गया सब्बल भी पड़ा मिला, जिस पर खून लगा हुआ था.

MP Shivpuri Murder
PHE से रिटायर्ड और मंदिर में रहने वाले बाबा की निर्मम हत्या

By

Published : Apr 11, 2023, 6:04 PM IST

शिवपुरी।मंदिर में हुई हत्या से सनसनी फैल गई. मृतक रामनारायण शर्मा के पुत्र प्रेम शर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पिता शिवपुरी हवाई पट्टी पर स्थित भूमिया बाबा मंदिर के पास निवास करते थे. 4 वर्ष पहले ही वह पीएचई में इलेक्ट्रीशियन के पद से सेवानिवृत हुए थे. उन्होंने मंदिर पर सेवा पूजा शुरू कर दी और इसके बाद से वह साधु का जीवन जीने लगे.

पुलिस को नहीं मिला सुराग :मृतक के पुत्र ने बताया कि 4 दिन पहले उसके पिता शिवपुरी आए और सोमवार को करीब 11-12 बजे वह घर से अल्टो कार में सवार होकर काजीखेड़ा हनुमान मंदिर पहुंचे. शाम करीब साढ़े 7 बजे पूरनखेड़ी में रहने वाले उसके जीजा विनोद शर्मा का फोन आया कि पिताजी काजीखेड़ा मंदिर में मृत हालत में पड़े हैं. वह मंदिर पहुंचा तो वहां देखा कि पेड़ के नीचे पिता की लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके से वह सब्बल और शॉल व चटाई जब्त कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को इस मामले में अभी सुराग नहीं मिला है.

युवक ने सुसाइड किया :शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुलसी नगर कॉलोनी में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है. अमर शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा उम्र 28 वर्ष का शव उसी के कमरे में मिला. बताया जाता है की युवक की शादी 1 साल पहले राजस्थान में हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी अपने मायके पति को छोड़कर चली गई थी. कई महीने बीत जाने के वह वापस नहीं आई. इसी के चलते युवक मानसिक रूप से परेशान था, हो सकता है कि इसी कारण के चलते युवक ने यह कदम उठाया हो.

ये खबरें भी पढ़ें...

हनुमान मंदिर से घंटा चोरी :कोलारस थाना क्षेत्र के बरी वाले हनुमान जी मंदिर पर 35 से 40 किलो वजनी पीतल के घंटे को चोर चोरी कर ले गए. मंदिर पुजारी सतीश पुत्र बैजनाथ प्रसाद शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह 7 अप्रैल को मध्य रात्रि को मंदिर बंद करने के बाद घर चला गया था. उस समय घंटा मंदिर पर टंगा हुआ था. जब सुबह मंदिर पर पहुंचा तो देखा कि मंदिर का घंटा गायब था. काफी ढूंढने का प्रयास किया पर वह नहीं मिला. पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इस घंटे की कीमत लगभग 10 से 15 हजार बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details