शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाली 32 वर्षीय महिला अपनी तीन बच्चों को छोड़कर लापता हो गई है. पति ने प्रेमी के साथ भाग जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित पति ने अपने तीनों बच्चों के साथ कोलारस थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है.
बहाना बनाकर घर से निकली :शिकायत में कहा गया है कि उसकी पत्नी घर से आधार कार्ड सही कराने के लिए बाजार जाने की कहकर निकली थी. अब वह अपने प्रेमी के साथ तीनों बच्चों को छोड़कर भाग गई. 42 वर्षीय पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी मेरी 10 वर्ष पहले धूमधाम के साथ पश्चिम बंगाल में रहने वाली युवती से शादी हुई थी. उसके 3 बच्चे हैं. बड़ी लड़की की उम्र करीब 8 वर्ष है. 5 अप्रैल को पत्नी यह बोलकर बाजार गई थी कि फार्म भरना है और आधार कार्ड में कुछ त्रुटि होने के कारण फॉर्म भरा नही भर पा रहा है.