मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri: घर में घुसकर छेड़छाड़, महिला ने बदमाश को दबोचा, लोगों ने पुलिस को सौंपा - बदमाश को महिला ने दबोचा

घर में अकेली महिला को देखकर एक बदमाश ने उससे छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने साहस दिखकार उसे धक्का दिया तो उसने चाकू निकाल लिया. महिला ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और शोर मचाया. शोर होता देखकर बदमाश भाग खड़ा हुआ लेकिन लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले किया.

MP Shivpuri brave woman
घर में घुसकर छेड़छाड़, बदमाश को महिला ने दबोचा

By

Published : Apr 6, 2023, 10:17 AM IST

शिवपुरी।फिजिकल थाना क्षेत्र में एक महिला अपने घर में अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ सो रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात युवक उसके घर में घुस गया. युवक ने पहले तो महिला को पकड़ कर उससे बदतमीजी करने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला ने उसका विरोध किया तो युवक ने चाकू निकाल कर उसके गले में अड़ा दिया. इससे महिला थोड़ी घबराई लेकिन उसने भी बदमाश को पकड़ लिया. महिला की पकड़ से बदमाश घबरा गया.

मासूम बेटी के गले में चाकू अड़ाया :इसके बाद महिला ने युवक को धक्का देकर दूर गिरा दिया और शोच मचाना शुरू कर दिया. महिला को शोर करता देख युवक ने उसकी मासूम बेटी की गर्दन पर चाकू लगा दिया. यह देख महिला अचानक डर गई लेकिन बेटी की जान खतरे में देख उसने युवक को जोर से लात मारी तो वह दीवार में जाकर टकराया. इसके बाद महिला ने युवक को दबोच लिया. महिला की चीख सुनकर मौके की ओर पड़ोसी दौड़े.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों ने पुलिस के हवाले किया :लोगों को आता देखकर बदमाश महिला के चुंगुल से छूटकर छत के रास्ते कूदकर कर भाग गया. इसके बाद लोगों ने उस बदमाश की तलाश की. लोगों ने उसे युवक कुछ दूरी पर एक बाड़े में छिपा पाया. लोगों को आता देखकर बदमाश ने भागने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. बदमाश की पहचान दिलशाद खान निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details