शिवपुरी।मशाल यात्रा में शिवपुरी से शहीदों के परिजन भी शामिल हुए. यात्रा शहर के कई स्थानों से गुजरी. शिवपुरी से सभी चारों शहीदों उप निरीक्षक विकास उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक केदारी लाल, प्रधान आरक्षक राज विलोचन, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण शर्मा को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
MP shivpuri : शहीदों की याद में स्मृति दिवस पर मशाल यात्रा, मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि - शहीदों की याद में मशाल यात्रा
शिवपुरी जिला पुलिस द्वारा स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में मशाल यात्रा निकाली गई. शहीदों की याद में शिवपुरी शहर में शुक्रवार रात को मशाल यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा माधव चौक से शुरू होकर गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड, अग्रसेन चौराहा, एमएम हॉस्पिटल चौराहा होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर पहुंची, जहां अमर शहीद स्तंभ पर यात्रा में शामिल सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. (MP shivpuri mashaal Yatra) (Memorial Day in memory of martyrs) (Paid tribute lighting candle)
![MP shivpuri : शहीदों की याद में स्मृति दिवस पर मशाल यात्रा, मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि MP shivpuri mashaal Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16718342-971-16718342-1666420845462.jpg)
कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, शहादत को लोगों ने किया याद
पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासन के लोग भी शामिल :मशाल यात्रा में कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं शहर के सभी थाना प्रभारी एवं शहीदों के परिजन उपस्थित रहे. इस मौके पर शहर के लोग भी यात्रा में शामिल हुए. (MP shivpuri mashaal Yatra) (Memorial Day in memory of martyrs) (Paid tribute lighting candle)