शिवपुरी।जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोहरी नगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने अपने एक साथी की मदद से एक वृद्ध से 20 हजार रुपए लूट लिए. बदमाशों ने वृद्ध से रास्ता पूछा और बाइक पर बिठा लिया. बाद में आगे एकांत में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बदमाशों को पकड़ लिया है, जबकि एक अभी फरार है. पीड़ित सियाराम पुत्र नन्दलाल कुशवाह उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम महदेवा थाना छर्च ने बताया कि वह बुधवार को अपने गांव से बाजार में खरीददारी करने पोहरी आया था.
तीन युवकों ने मिलकर लूटा :जैसे ही पोहरी बस स्टैंड पर बस से उतरा तो उसे वहां पर एक पल्सर बाइक पर दो युवक मिले. दोनों युवकों ने मुझसे कोर्ट जाने का रास्ता पूछा. इस पर मैं उनको कोर्ट बताने के लिए बाइक पर बैठ गया. बाइक कुछ देर बाद कोर्ट के आगे निकल गई तो मैंने बदमाशों को रोका लेकिन वह रुके नहीं. थोड़ा आगे एक सुनसान जगह पर उन दोनों युवकों का एक और साथी मिला. तीनों ने आपस में बात की और फिर मुझे जान से मारने की धमकी देकर पर्स निकाल लिया. पर्स में 20 हजार रुपए व अन्य दस्तावेज रखे थे.