शिवपुरी।जिस कार से शराब जब्त की गई है वह सुमेला के रहने वाले भूरा यादव की बताई जा रही है. सुमेला ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव होने हैं. इसे लेकर प्रत्याशियों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है. वोटर को लुभाने के लिए शराब बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार रात्रि पुलिस को गश्त के दौरान बस स्टेंड पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भूरा पुत्र जयपाल यादव निवासी सुमेला अपनी कार में खतौरा से देशी शराब की पेटियां भरकर बिजरौनी के रास्ते ग्राम सुमेला जा रहा है.
MP Shivpuri पंचायत चुनाव में बंटने के लिए जा रही थी शराब जब्त, कार चालक फरार
शिवपुरी जिले में शेष बची पंचायतों के चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव में वोटर्स को रिझाने के लिए शराब की व्यवस्था करना प्रत्याशियों द्वारा शुरू कर दी गई है. बदरवास जनपद की सुमेला ग्राम पंचायत में होने वाले पंचायत चुनाव में बंटने जा रही शराब की खेप पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब्त कर ली. पुलिस ने मौके से उस कार को भी जब्त किया है. शराब ले जा रहा कार चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया.
सतना में 6 पेटी देसी शराब के साथ पकड़ाया तस्कर, आरोपी के खिलाफ दर्ज थे 30 से अधिक मामले
पुलिस ने किया कार का पीछा :सूचना पर पुलिस ने गुना वायपास अग्रवाल पेट्रोल पम्प के पीछे हाईवे रोड़ बदरवास पर चेकिंग लगाई, तभी रात करीब 2 बजे एक कार आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिसकर्मियों ने रोका तो कार चालक कार को तेज रफ्तार में वहां से भगा ले गया. जिसका पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया. इसी दौरान कार चालक पुलिस को आते देख विक्रम यादव के मकान हाईवे रोड के पास कार को खड़ी कर भाग गया.