मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri Crime News पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, चरित्र शंका के कारण गला घोंटकर हत्या - हत्या को हादसा बताया

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के शाजापुर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय नवविवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में 4 दिसंबर की रात हो गई थी. पति ने हीटर से करंट की लगने की बात पुलिस को बताई थी. लेकिन पिछोर थाना पुलिस ने विवाहिता की मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराया था. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि विवाहिता की मौत बिजली के करंट लगने से नहीं हुई थी. पुलिस ने आरोपी पति को (MP Shivpuri husband killer of wife) गिरफ्तार कर लिया है.

MP Shivpuri husband killer of wife
MP Shivpuri Crime News पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

By

Published : Dec 9, 2022, 6:39 PM IST

शिवपुरी। शाजापुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सुनील जाटव की शादी भौती थाना क्षेत्र के किंधारी गांव की रहने वाली शिवानी जाटव से 2 वर्ष पहले हुई थी. सुनील और शिवानी शाजापुर गांव में अपने घर पर अकेले ही रहते थे. शिवानी जाटव के संतान नहीं हो पा रही थी. इसी के चलते उसका पति सुनील जाटव प्रताड़ित करने लगा था. 4 दिसंबर की रात सुनील और उसकी पत्नी शिवानी घर पर खाना खाने के बाद सोए हुए थे.

MP Shivpuri Crime News पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

मोबाइल पर बात करने से शक बढ़ा :इसी दौरान रात्रि में सुनील की नींद खुल गई थी देखा तो उसकी पत्नी अंधेरे में मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. जब सुनील ने अपनी पत्नी शिवानी से पूछना चाहा तो शिवानी ने कुछ नहीं बताया, ना ही शिवानी ने पति सुनील के मांगने पर उसे मोबाइल दिया. इसी बात से सुनील क्रोधित हो गया और उसने अपनी पत्नी से शिवानी जाटव की गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी.

Wedding anniversary के दिन हवस बुझाने की जिद में हैवानियत, पत्नी दे रही थी सेक्स का न्योता पति ने दिया 'मौत का तोहफा'

हत्या को हादसा बताया :सुनील जाटव ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद इसे हादसे में बदलने की साजिश रची. 4 दिसंबर की रात सुनील ने 4:30 बजे डायल हंड्रेड को फोन कर सूचना दी कि उसकी पत्नी को करंट लगा है, जिससे वह बेहोश हो गई है. यही बात सुनील ने अपने पड़ोसियों को भी बताई. डायल हंड्रेड की मदद से शिवानी को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिछोर थाना में पदस्थ एसआई चेतन शर्मा ने बताया सुनील के कथनों में साजिश नजर आ रही थी. शिवानी का पोस्टमार्टम कराने के लिए भी पति इंकार कर रहा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. 8 दिसंबर को शिवानी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी. इसमें शिवानी की मौत का कारण गले का घुटना दर्शाया गया था. आरोपी सुनील जाटव को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details