मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri : शिवपुरी में पटाखा कारोबारी के गोदाम पर GST टीम का छापा, दस्तावेजों की जांच - शिवपुरी में GST टीम का छापा

शिवपुरी में एक पटाखा कारोबारी के यहां जीएसटी टीम ने छापा मारा है. ग्वालियर जीएसटी में हुई शिकायत के बाद ये छापा मारा. पटाखा गोदाम में जमा सामान और दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है. (MP Shivpuri GST raids) (Raid firecracker warehouse) (Documents check)

MP Shivpuri GST raids
शिवपुरी में पटाखा कारोबारी के गोदाम पर GST टीम का छापा

By

Published : Oct 12, 2022, 8:01 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के बडौदी में पटाखा कारोबारी के यहां कार्रवाई जारी है. मौके पर पहुंची सेल टैक्स के आधा दर्जन कर्मचारियों द्वारा पटाखा व्यापारी के गोदाम पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. पटाखा व्यापारी नवोदित खंडेलवाल के यहां सेल टैक्स की टीम ने छापा मारा.

जीएसटी विभाग की टीम ने अरुण कंट्रक्शन के मालिक के घर मारा छापा, जीएसटी रिटर्न में मिली गड़बड़ी

कार्रवाई पूरी होने के बाद मिलेगी डिटेल्स :नवोदित खंडेलवाल की शिकायत ग्वालियर जीएसटी ऑफिस में की गई थी. इसके बाद एक पत्र के माध्यम से शिवपुरी के सेल टैक्स की टीम छापा मारने पहुंची. मौके पर मौजूद टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है. मौके पर मौजूद वाणिज्य कर अधिकारी जया शर्मा का कहना है कि आतिशबाजी के गोदाम पर स्टॉक की गणना की जा रही है. साथ ही स्टॉक के कागजों से मिलान किया जा रहा है. कार्रवाई पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी. (MP Shivpuri GST raids) (Raid firecracker warehouse) ( (Documents check)

ABOUT THE AUTHOR

...view details