मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri Crime News : चार टीनएजर्स ने 10 साल के लड़के के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, तीन आरोपी गिरफ्तार - दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था

शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में मासूम बालक के साथ 4 नाबालिगों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पहले परिजनों के बीच राजीनामा हो गया था. लेकिन जब आरोपी किशोर मासूम और उसके परिजनों का मजाक उड़ाने लगे तो मामला थाने में पहुच गया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. (MP Shivpuri Crime News) (Four teenagers unnatural acts) (Three accused arrested)

MP Shivpuri Crime News
चार टीनएजर्स ने 10 साल के लड़के के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य

By

Published : Oct 12, 2022, 6:16 PM IST

शिवपुरी।शहर की संजय कॉलोनी निवासी एक 10 साल के मासूम बालक को दो दिन पहले उसी के पड़ोस में रहने वाले 17 साल की उम्र के चार किशोर अपने साथ घुमाने की कहकर अपने साथ बाणगंगा मंदिर ले गए. जहां मंदिर क्षेत्र से कुछ दूरी पर चारों नाबालिग किशोरों ने मिलकर मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. इसके बाद सभी अपने-अपने घर आ गए. पीड़ा से तड़पते 10 वर्षीय मासूम ने उसके साथ घटित हुई घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया.

दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था :जब मासूम के परिजनों ने चारों किशोरों के परिजनों को घर बुलाया तो आरोपी पक्ष के परिजन भी आ गए. दोनो पक्षों के बीच राजीनामा हो गया. बातचीत के बाद मामला शांत हो गया था. परन्तु घटना को अंजाम देने वाले लडक़े मासूम और उसके परिजनो का जगह-जगह मजाक उड़ाने लगे. इसके बाद परेशान मासूम के परिजन बालक को लेकर थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई.

महिला पहुंची थाने, कहा मुझे मेरे पति से बचाओ! अननैचुरल सेक्स और गंदी हरकतों से परेशान हूं

बालक के साथ परिजन पहुंचे पुलिस थाने :परिजनों ने बालक के साथ पुलिस के पास पहुंचकर पूरी घटना बताई. पुलिस ने चारों आरोपियों पर पॉस्को एक्ट के तहत धारा 377 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर तीन किशोरों को पकड़ लिया है, जबकि चौथे किशोर की तलाश में थाना पुलिस जुटी हुई है. (MP Shivpuri Crime News) (Four teenagers unnatural acts) (Three accused arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details