मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri Fertilizer crisis : खाद संकट से परेशान किसान, कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी सैकड़ों किसान मायूस लौटे - कई घंटे लाइन में बाद भी खाद नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के बड़े नेता भले ही प्रदेश में खाद संकट (MP Shivpuri Fertilizer crisis) को नकार रहे हों लेकिन हकीकत यह है कि किसान खाद के लिए जूझ रहे हैं. शिवपुरी जिले में इन दिनों किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं. जिलेभर में खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें लगी नजर आ रही हैं. खाद की उपलब्धता को लेकर सरकारी दावे खोखले नजर आ रहे हैं. सरकार के लाख दावों के बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं (Farmers not get fertilizers) मिल पा रही है.

MP Shivpuri Fertilizer crisis
कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी नहीं सैकड़ों किसान मायूस लौटे

By

Published : Nov 18, 2022, 6:04 PM IST

शिवपुरी।खाद की किल्लत का ऐसा ही नजारा गुरुवार की सुबह बैराड़ तहसील कार्यालय में नजर आया. यहां यूरिया खाद के लिए तहसील कार्यालय बैराड़ में टोकन बांटे गए. खाद के टोकन लेने के लिए किसान सारे कामों को छोड़कर सुबह से ही तहसील कार्यालय में लाइन में खड़े हो गए.

कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी नहीं सैकड़ों किसान मायूस लौटे

किसानों में गुस्सा व्याप्त :इस दौरान धक्का-मुक्की और हंगामे के बीच सुबह 10:30 बजे से केवल 350 किसानों को खाद के टोकन बांटे गए. बाकी किसानों को कल आने का बोलकर वापस लौटा दिया गया. इस कारण एक ओर जहां किसान खाद नहीं मिलने से मायूस नजर आए. वहीं कुछ किसान आक्रोशित भी दिखाई दिए.

कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी नहीं सैकड़ों किसान मायूस लौटे

Ratlam Urea Shortage: विधायक ने उठाया वेयर हाउस का शटर, लुटवा दिया गोदाम, FIR दर्ज

केंद्र पर आए थे यूरिया के 3500 कट्टे :नगद खाद बिक्री केंद्र पचीपुरा गोदाम के मैनेजर मनीष सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले गोदाम पर 3500 यूरिया खाद के कट्टे आए थे. बुधवार को 350 किसानों को खाद का वितरण किया गया. वहीं आज फिर 350 किसानों को खाद वितरण के लिए टोकन का वितरण कर दिया गया है. एक टोकन पर एक किसान को 5 कट्टे खाद का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए किसान को आधार कार्ड के साथ अपनी जमीन के खाते की किताब साथ लाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details