शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के गणेशखेड़ा गांव में एक 17 साल की किशोरी रात में घर से गायब हो गई. इस दौरान घर के सदस्य सो रहे थे. परिजन सुबह उठे तो घर से किशोरी (Family members sleeping teenager disappeared) लापता थी. परिजनों ने किशोरी की आसपास तलाश की, रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका. परिजनों ने घर से लापता हुई किशोरी की गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है.
MP Shivpuri परिजन सोते रहे, घर से गायब हो गई किशोरी, चार युवकों पर अपहरण का शक जताया - चार युवकों पर अपहरण का शक जताया
शिवपुरी जिले के एक गांव से किशोरी के गायब (Teenager disappeared) होने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि सभी के सोने के दौरान वह गायब हो गई. परिजनों ने पुलिस के पास पहुंचकर गांव के ही कुछ युवकों पर अपहरण (Suspicion kidnapping on four youths) करने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
MP Rewa 15 दिन पहले लापता हुई कॉलेज छात्रा का सुराग नहीं, NSUI ने दी पुलिस को चेतावनी
परिजनों ने चार युवकों पर जताया शक :घर से लापता हुई नाबालिग किशोरी के परिजनों ने गांव के चार युवकों पर बेटी के अपरहण करने का शक जताया है. परिजनों ने चार युवकों के नाम भी पुलिस को सौंपे हैं. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी घर पर खाना खाने के बाद अपने कमरे सो गई थी. इन्हीं चार युवकों ने (Suspicion kidnapping on four youths) उनकी बेटी का रात के अंधेरे अपरहण कर लिया. तेंदुआ थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी के गायब होने के मामले में जांच शुरू कर दी है.