शिवपुरी।आजकल दीपावली पर्व पर घरों में भले ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम शोभा बढ़ाते हैं परंतु बरसों से मिट्टी के दीपों की धाक कम नहीं हुई है. निरंतर बदलते समय में दीपावली के पर्व को आज भी दीपों का पर्व माना जाता है. इसको लेकर सरकार सहित प्रशासन मिट्टी के दीपक बनाने वालों को प्रोत्साहित करते रहते हैं व इसके साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी करते हैं. आइटीबीपी के डीआईजी ने जब एक बालिका को दीपक बनाते हुए देखा तो वह हैरत में पड़ गए. इसके डीआईजी ने बालिका और उसके माता-पिता का अपने ऑफिस बुला कर सम्मानित किया.
छात्रा के माता-पिता का भी सम्मान :सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल आईटीबीपी करैरा के डीआइजी एपीएस निम्वाडिया शनिवार मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे. तभी कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली सुहानी प्रजापति अपने घर के बाहर मिट्टी के दीपक बना रही थी. जिसे देख डीआइजी बालिका के हुनर को देखकर हैरत में पड़ गए. डीआईजी ने बालिका को अपने आफिस में बुलाकर बच्ची सहित उसके माता -पिता का सम्मान किया और सभी देश वासियों से अपील की अपने घरों पर दीपावली पर मिट्टी के दीपक ज्यादा से ज्यादा जलाएं, जिससे गरीब भी अपने दीए बेचकर दीपावली मना सकें.