शिवपुरी।शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग की नियत गांव की एक ऐसी महिला पर बिगड़ गई जो मुंह से बोल नहीं सकती. मूक-बधिर होने के वजह से महिला के साथ दबंग कभी भी छेड़छाड़ कर देता था. इसकी शिकायत मुक़बाधित महिला ने बामौरकला थाने में दर्ज कराई, जब थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस की शिकायत शाखा में भी दर्ज कराई.
पति बाहर रहकर करता है मजदूरी :मुकबाधित महिला के देवर ने बताया कि उसका भाई इंदौर के होटल में नौकरी करता है. मेरी भाभी गूंगी हैं. वह बोल नहीं सकती. भाभी और उसके दो छोटे बच्चे गांव में रहते हैं. गांव का एक दबंग युवक राजनीतिक पकड़ रखता है. काफ़ी दिनों ने वह मेरी भाभी पर गंदी नजर रखे है. भाभी जब भी घर के बाहर जाती तो दबंग युवक अश्लील इशारे करता एवं उसे अपने साथ खेतों में जाने के इशारे करता. बीते 20 दिसम्बर को में काम से घर के बाहर गया हुआ था. भाभी घर पर अकेली थी. इसी दौरान गांव का दबंग मौका पाकर घर मे घुस गया.