मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri महिला सशक्तिकरण के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली बेटी मुस्कान - कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा

आजकल हमारी बेटियां किसी मामले में बेटों से कम नहीं हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली मुस्कान इसका ताजा उदाहरण हैं. मुस्कान का कहना है कि लड़कियों को वही करना चाहिए, जो उनका दिल कहे. आज हर क्षेत्र में लड़कियां पैरेंट्स का सिर गर्व से ऊंचा कर रही हैं.

ycle journey from Kashmir to Kanyakumari
कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली बेटी मुस्कान

By

Published : Feb 8, 2023, 8:13 PM IST

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली बेटी मुस्कान

शिवपुरी।महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर अशोकनगर की रहने वाली नेशनल प्लेयर मुस्कान साइकिल पर सवार होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा करने निकली हैं. मंगलवार देर रात मुस्कान शिवपुरी पहुंचीं. शिवपुरी में शहर की सड़कों पर साइकिल चलाकर उसने एक महिला की शक्ति का संदेश शहर की युवतियों और महिलाओं को दिया. उन्होंने ऐसी छात्राओं से बात की, जो कुछ करना तो चाहती हैं लेकिन पारिवारिक दबाव और रूढ़िवादिता के चलते घर से बाहर अपने कदम नहीं निकाल पा रही हैं.

शहरवासियों ने मुस्कान को सराहा :मुस्कान के अनुसार आज ऐसा कोई काम नहीं है जो पुरुष कर सकते हैं लेकिन महिलाएं नहीं कर सकतीं. बकौल, मुस्कान देश की महिलाओं को यही संदेश देने के लिए उन्होंने कश्मीन के सीआपीएफ कैंप से सायकिलिंग शुरू की और अब कन्याकुमारी तक जा रही हैं. मुस्कान की इस दृढ़ इच्छाशक्ति को शहर में लोगों ने खूब सराहा तथा कई स्थानों पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए उनकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. मुस्कान इससे पहले सायकल से मां नर्मदा की परिक्रमा चला चुकी हैं.

मां नर्मदा की यात्रा कर चुकी हैं :मुस्कान कहती हैं कि यह यात्रा 19 दिन में पूरी की थी और मां नर्मदा की यात्रा करने वाली वह भारत की पहली बेटी बनी थीं. मुस्कान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पहले वह पीएससी की तैयारी कर रही थीं. जब कोरोना संक्रमण फैला तो लॉकडाउन के चलते वह लौटकर अपने घर आ गईं. इस कारण उनकी पीएससी की तैयारी प्रभावित हुई और वह डिप्रेशन में चली गईं, क्योंकि उस समय लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. इसी के चलते उसने अपना शौक पूरा करने के लिए सायकलिंग शुरू की. सायकलिंग करते-करते वह न सिर्फ डिप्रेशन से बाहर आईं बल्कि उसे लगा कि हमें वह करना चाहिए जो हमारा दिल करता है, ताकि हम कुछ अलग कर सकें.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली बेटी मुस्कान

MP Morena ताईक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतकर दीप्ति सिंघल ने किया चंबल का नाम रोशन

ऐसे शुरू की साइकिलिंग की शुरूआत :मुस्कान का कहना है कि इसी के साथ उसकी साइकिलिंग की शुरूआत हुई और साइकिल ने ही उसे कुछ अलग करने की आस जगाई. यहीं से उसे उसे प्रेरणा हुई कि महिलाओं को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करने सायकल चलानी चाहिए और वह 1 फरवरी को कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए रवाना हो गईं. मुस्कान के अनुसार आज देश के कई हिस्सों में लड़कियां काफी आगे पहुंच गई हैं लेकिन आज भी भारत के गांवों में ज्यादातर अभिभावक लड़कियों को घरों से नहीं निकलते देते. बकौल, मुस्कान लड़कियों का कह दिया जाता है कि आप पढ़ो-लिखो, शादी करो और अपना घर परिवार संभालो. मैं ऐसी लड़कियों से कहना चाहती हूं जो आपका दिल कहता है, वह करो और दुनिया को कुछ अलग कुछ खास करके दिखाओ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details